Hindi NewsBihar NewsAraria NewsBihar Police Week Awareness Campaign Against Substance Abuse

हम युवाओं ने ठाना है फारबिसगंज को नशामुक्त बनाना है: एसडीपीओ

बिहार पुलिस सप्ताह के दौरान फारबिसगंज में नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली और नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। एसडीपीओ मुकेश कुमार ने कहा कि नशा समाज और स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है और युवाओं को...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाMon, 24 Feb 2025 01:15 AM
share Share
Follow Us on
हम युवाओं ने ठाना है फारबिसगंज को नशामुक्त बनाना है: एसडीपीओ

पुलिस ने नशा मुक्ति को लेकर चलाया जागरूकता अभियान बिहार पुलिस सप्ताह के तहत हुआ कार्यक्रम

फारबिसगंज, एक संवाददाता।

बिहार पुलिस सप्ताह के दूसरे दिन रविवार को फारबिसगंज अनुमंडल पुलिस प्रशासन द्वारा शहर में नशा मुक्ति अभियान को लेकर जागरूकता रैली सह नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। जिसमें ओम शांति केंद्र की संयोजिका रुकमा दीदी सहित बड़ी संख्या में पुलिस पदाधिकारी मौजूद थे। जागरूकता रैली स्थानीय आदर्श थाना परिसर से निकलकर पटेल चौक,स्टेशन चौक,सदर रोड़ होते हुए पोस्ट ऑफिस चौक पर पहुंच कर नुक्कड़ नाटक में तब्दील हो गई। इस मौके पर एसडीपीओ मुकेश कुमार सहा ने कहा कि बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत दूसरे दिन रविवार को नशा मुक्ति अभियान के तहत जागरूकता रैली व नुक्कड़ नाटक के तहत लोगों को जागरुक किया गया। उन्होंने लोगों को संदेश देते हुए कहा कि शराब समाज और स्वास्थ्य दोनों के लिए हानिकारक है। कहा कि नशे की लत के कारण खासकर युवा वर्ग अपराध की दुनिया में फंस जाते है। जिससे उनका भविष्य अंधकार मय हो जाता है। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम युवाओं ने ठाना है फारबिसगंज अनुमंडल को नशामुक्त बनाना है। वहीं थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि नशा अपराध मुक्ति को लेकर हम सभी को आगे आना होगा। जब जाकर हमें इस कार्य में हम सबों को सफलता मिलेगी। जागरूकता रैली में एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा, थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह के अलावे अपर थानाध्यक्ष आदित्य कुमार,अवर निरीक्षक राजनंदिनी सिन्हा,प्रीति कुमारी,अमरेन्द्र कुमार सिंह,राजा बाबू पासवान, अमित राज, सोनी कुमारी, संजीव कुमार,पार्षद नंदन ठाकुर,पूनम पांडिया सहित बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें