Hindi NewsBihar NewsAraria NewsAraria Contractors Unite Against Global Tendering in Rural Development

ग्लोबल टेंडर के खिलाफ जिले के संवेदकों की बैठक आज

अररिया में ग्रामीण कार्य विभाग ने निर्माण कार्य का टेंडर ग्लोबल कर दिया है, जिससे छोटे संवेदकों की रोजी-रोटी पर संकट आ गया है। जिले में 99 प्रतिशत छोटे संवेदक हैं। इस समस्या के समाधान के लिए जिला...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाTue, 25 Feb 2025 01:57 AM
share Share
Follow Us on
ग्लोबल टेंडर के खिलाफ जिले के संवेदकों की बैठक आज

अररिया, निज संवाददाता ग्रामीण कार्य विभाग अब निर्माण कार्य का टेंडर ग्लोबल कर दिया है। इससे छोटे संवेदकों के लिए रोजी रोटी की समस्या उत्पन्न हो सकती है।अररिया जिले में 99 प्रतिशत छोटे संवेदक ही हैं।ऐसे में छोटे संवेदकों को रोजगार और जीविका की लड़ाई लड़ने के लिए एकजुट होने के लिए मंगलवार को जिला संवेदक संघ की बैठक होगी। जिला संवेदक संघ के कार्यकारी जिला अध्यक्ष सुनील कुमार राय ने जिले के सभी संवेदकों को बैठक में शामिल होने का आग्रह किया है।संवेदक शशि भूषण झा ने कहा कि बिहार के हर जिले में इस समस्या को लेकर आवाज उठाई जा रही है।उन्होंने कहा कि इस विषय पर आगे की रणनीति तैयार करने के लिए अररिया जिला संवेदक संघ की एक बैठक आयोजित की जाएगी।इस बैठक में शामिल होने के लिए जिले के संवेदकों को आमंत्रित किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें