Hindi NewsBihar NewsAra NewsYouth RJD Review Meeting for Successful Youth Chaupal Event in Patna

चौपाल को सफल बनाने के लिए युवा राजद की बैठक

आरा में युवा राजद की समीक्षा बैठक हुई, जिसमें आगामी 5 मार्च को पटना में होने वाले युवा चौपाल कार्यक्रम की तैयारी की गई। युवा राजद के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव की सरकार बनाने के लिए एकजुट हुए और नुक्कड़...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 25 Feb 2025 07:47 PM
share Share
Follow Us on
चौपाल को सफल बनाने के लिए युवा राजद की बैठक

आरा, एसं। युवा राजद भोजपुर की ओर से आगामी पांच मार्च को पटना के मिलर हाई स्कूल मैदान में होने वाले युवा चौपाल कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर समीक्षा बैठक जिला अतिथि गृह में की गई। अध्यक्षता युवा राजद जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने की और संचालन प्रधान महासचिव रजनीश यादव ने किया। पूर्व विधायक विजेद्र यादव ने कहा कि आगामी चुनाव में तेजस्वी प्रसाद यादव की सरकार बनाना ही हम सभी का एकमात्र लक्ष्य है। संबोधित करते हुए पूर्व विधायक भाई दिनेश, जिलाध्यक्ष बीरबल यादव, मुकेश यादव प्रदेश महासचिव मनोज सिंह, अशोक सिंह उर्फ लालबाबू सिंह और सोनू राय ने कहा कि युवा राजद भोजपुर हर प्रखंड व पंचायत में नुक्कड नाटक के माध्यम से लोगों को तेजस्वी यादव के 17 महीने के कार्यकाल की उपलब्धियों और सरकार बनने पर की गई घोषणाओं को लेकर जागरूक करेगा और आगामी पांच मार्च को युवा चौपाल कार्यक्रम को सफल बनायेगा। मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष सह जिला परिषद धनंजय सिंह, भीम यादव, नंदकिशोर सिंह, अनिल यादव, विनोद चंद्रवंशी, मनु राठौर, नन्दजी राय, भाई बरमेशवर, उमेश कुमार ,ओमप्रकाश मुन्ना, शिवकुमार व साभा यादव सहित सैकड़ों युवा राजद नेता मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें