Hindi NewsBihar NewsAra NewsVKSU Releases First Merit List for Bachelor of Library Science Admissions 2024-25

बिलिस में दाखिले को ले पहली मेरिट लिस्ट जारी

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में नामांकन के लिए सोमवार को प्रथम मेधा सूची जारी कर दिया है

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 17 Feb 2025 09:51 PM
share Share
Follow Us on
बिलिस में दाखिले को ले पहली मेरिट लिस्ट जारी

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में नामांकन के लिए सोमवार को प्रथम मेधा सूची जारी कर दिया है। सत्र, 2024-25 में नामांकन के लिए 60 अभ्यर्थियों की सूची जारी की गई है। डायरेक्टर डॉ लतिका वर्मा ने बताया कि राजभवन सचिवालय की तरफ से जारी गाइडलाइन के अनुसार ही प्रथम मेधा सूची जारी की गई है। स्नातक और स्नातकोत्तर दोनों को आधार मानते हुए मेधा सूची तैयार किया गया है। नामांकन के लिए 600 आवेदन विभाग को प्राप्त हुए है। 60 सीटों पर नामांकन के लिए वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय ने प्रथम मेधा सूची जारी किया है। इनमें 24 सीटों पर दूसरे विश्वविद्यालय एवं 36 सीटों पर वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के अभ्यर्थियों का नामांकन होगा। चयनित अभ्यर्थी 27 फरवरी तक अपना नामांकन विभाग में आकर करा ले। गौरतलब हो कि बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस में नामांकन के लिए प्रति छात्र- छात्राओं को 16 हजार रुपये शुल्क देय है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें