Hindi NewsBihar NewsAra NewsViral Video of Absent Child Development Project Staff Sparks Outrage in Tarari

तरारी सीडीपीओ ऑफिस से कर्मियों के गायब रहने का वीडियो वायरल

तरारी, संवाद सूत्र। तख्च कख् च कच हच जच कच जचकच हच जच च जलच जच

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 23 Jan 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
तरारी सीडीपीओ ऑफिस से कर्मियों के गायब रहने का वीडियो वायरल

तरारी, संवाद सूत्र। तरारी स्थित बाल विकास परियोजना कार्यालय के सभी कर्मियों के बुधवार को ऑफिस से गायब रहने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ है। गौरतलब है कि एक पखवारा पूर्व बीडीसी की बैठक में कई प्रतिनिधियों ने सीडीपीओ, समन्वयक व पर्यवेक्षिकाओं की ओर से आगंनबाड़ी केंद्रों की सहायिका से अवैध उगाही की शिकायत बीडीओ से की गई थी। साथ ही बीडीसी की बैठक में कभी भी सीडीपीओ की उपस्थिति नहीं हुई है। आईसीडीएस कर्मियों की मनमानी पर लगाम लगाने के अनुरोध के साथ प्रतिनिधियों ने बीडीसी की बैठक में जमकर बवाल भी काटा था। वायरल वीडियो के संबंध में पूछे जाने पर परियोजना समन्वयक मणि प्रकाश ने बताया कि दो ब्लॉक के प्रभार में सीडीपीओ के रहने के वजह से सप्ताह में तीन दिन उपस्थिति है। गुरुवार को पर्यवेक्षिका इंदू कुमारी, सिमरन, रोमा सभी कार्यालय आई थीं। मेरे सहित सभी ने गुरुवार को अपनी निगरानी में क्षेत्र के आंगनबाड़ी केंद्रों पर धात्री व गर्भवती महिलाओं के बीच पोषाहार वितरण कराया गया। कार से 15 पेटी फ्रूटीनुमा अंग्रेजी शराब बरामद, दो को जेल शाहपुर। शाहपुर पुलिस ने एक कार में लदी 15 पेटी फ्रूटीनुमा अंग्रेजी शराब बरामद की है। गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर कुमार रजनीकांत ने आरा-बक्सर फोरलेन एनएच 922 पर बिलौटी गांव के पास एक ऑल्टो कार से 180 एमएल की 15 पेटी फ्रूटीनुमा अंग्रेजी शराब बरामद की है। बरामद शराब की कुल मात्रा 129.600 लीटर है। पुलिस ने उक्त अंग्रेजी शराब जप्त कर ली है। पुलिस ने कार से शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। गिरफ्तार अभियुक्तों मे बक्सर जिले के ब्रह्मपुर थाना क्षेत्र के कुआवन गांव के आशीष कुमार सिंह और शाहपुर थाना क्षेत्र के भरौली गांव के बालाजी उर्फ नीतीश कुमार मिश्रा शामिल हैं। पॉक्सो एक्ट का अभियुक्त गिरफ्तार शाहपुर। करनामेपुर पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने गुप्त सूचना के आधार पर बच्ची के साथ छेड़खानी करने के मामले में पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज कांड संख्या 4/25 दिनांक 22/1/25 के अभियुक्त बड़का बिशुपुर के पवन तुरहा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उसने एक बच्ची के साथ छेड़खानी की थी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें