Hindi NewsBihar NewsAra NewsUniversity Staff Union Meeting Addresses Delayed Salaries and Pensions

वेतन, पेंशन व लंबित मांगों को ले वीकेएसयू कर्मी संघ में रोष

आरा। निज प्रतिनिधि ज ज जजजत त त तसतत त त ततसत त त त तसतत त त त त

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 22 Jan 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
वेतन, पेंशन व लंबित मांगों को ले वीकेएसयू कर्मी संघ में रोष

आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ की बैठक प्रक्षेत्रीय अध्यक्ष चित रंजन प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में गत नवंबर से दिसंबर माह तक के लंबित वेतन व पेंशन तथा कर्मचारियों के प्रोन्नति के मामले में विचार विमर्श किया गया। संघ के अध्यक्ष चितरंजन सिंह ने कहा कि दो माह से किसी भी कर्मी को वेतन और रिटायर्ड कर्मी को पेंशन नहीं मिला है। अब जनवरी माह भी बीतने के कगार पर है। वेतन भुगतान पर कोई गंभीर नहीं है। विश्वविद्यालय में आउट सोर्सिंग और संविदा पर सैकड़ों कंप्यूटर आपरेटर नियुक्त हैं, लेकिन सरकार के निर्देश के बावजूद पे रोल मैनेजमेंट पोर्टल पर सारा डाटा अपलोड नहीं हो सका है, जिससे ससमय कर्मचारियों को वेतन-पेंशन का भुगतान नहीं हो पा रहा है। इससे कर्मचारी और पेंशन भोगियों के समक्ष भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। बहुत से ऐसे सेवानिवृत कर्मचारी हैं, जो बीमार हैं और वे इलाज के लिए पेंशन पर ही निर्भर हैं। यदि उनके साथ पैसे के अभाव में कोई अनहोनी होती है, तो इसके जिम्मेवार पदाधिकार होंगे। प्रक्षेत्रीय मंत्री राधारमण सिंह ने कहा कि आवेदन देने के बावजूद भी कर्मचरियों से संबंधित कोई कार्य विश्वविद्यालय में नहीं हो रहा है। जल्द ही एक शिष्ट मंडल कुलाधिपति को ज्ञापन देगा। विश्वविद्यालय मुख्यालय सहित कॉलेजों पर धरना प्रदर्शन किया जाएगा। मौके पर अरविंद कुमार सिंह, जमाल अख्तर, निर्मल कुमार,अरुण झा, हरेंद्र सिंह आदि कर्मी उपस्थित थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें