Hindi NewsBihar NewsAra NewsUncontrolled Truck Runs Over Student in Bihar Protests Erupt

बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत, रोड जाम

-पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव के पास सोमवार की सुबह हुआ हादसा ट्यूशन जाने के दौरान बेकाबू ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 24 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
बेलगाम ट्रक की चपेट में आने से स्कूली छात्रा की मौत, रोड जाम

-पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर गांव के पास सोमवार की सुबह हुआ हादसा -ट्यूशन जाने के दौरान बेकाबू ट्रक ने छात्रा को रौंद दिया, चालक धराया -मुआवजे के लिए बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे करीब तीन घंटे रहा जाम आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे 102 पर पीरो थाना क्षेत्र के पर्वतपुर और ओझवलिया मोड़ के बीच सोमवार की सुबह बेकाबू ट्रक ने ट्यूशन पढ़ने जा रही एक छात्रा को रौंद दिया। इसमें नौवीं की छात्रा की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मृत छात्रा पीरो थाना क्षेत्र के मोथी गांव निवासी उपेंद्र राम की 14 वर्षीया पुत्री रचना कुमारी थी। हालांकि हादसे के बाद स्थानीय लोगों ने भाग रहे ट्रक चालक को दबोच लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने ट्रक को भी जब्त कर लिया है। इधर, हादसे के बाद स्थानीय लोगों का आक्रोश भड़क उठा। मुआवजे की मांग को लेकर ग्रामीण सड़क पर उतर गये और शव के साथ बिहिया-बिहटा स्टेट हाइवे को जाम कर दिया गया। इस कारण हाइवे पर करीब सवा तीन घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष सुबोध कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर मुकेश कुमार और सीओ लखेन्द्र कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अधिकारियों के काफी समझाने और आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। मौके पर नगर परिषद की ओर से तीन हजार और सीओ की ओर से 20 हजार रुपये का चेक देने के बाद ही जाम हटाया गया। इसके बाद आवागमन बहाल हो सका और शव का पोस्टमार्टम कराया गया। इस संबंध में ट्रक चालक के खिलाफ तेजी और लापरवाही से गाड़ी चलाने के कारण मौत होने की प्राथमिकी दर्ज की गयी है। सहेलियों संग जा रही थी छात्रा, बेकाबू ट्रक ने बाएं जाकर रौंदा छात्रा के बड़े पिता बाबू धनराम ने बताया कि रचना रोज की तरह सोमवार की सुबह छह बजे अपने अन्य सहेलियों के साथ ट्यूशन पढ़ने के लिए निकली थी। उसी दौरान पर्वतपुर और ओझवलिया मोड़ के बीच बेलगाम ट्रक ने उसे रौंद दिया। ट्रक ने अचानक बायीं ओर जाकर उसे रौंद दिया। इसमें घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। इसके बाद स्थानीय ग्रामीण की ओर से इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गई। बताया जा है कि छात्रा अपनी दो बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर थी। उसके परिवार में मां संध्या देवी, बहन रानी कुमारी और भाई रजनीश कुमार है। हादसे के बाद छात्रा के घर में कोहराम मच गया है। मां संध्या देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें