Hindi NewsBihar NewsAra NewsUGC NET December Exam Hindi Department Students Shine with Outstanding Results

यूजीसी नेट परीक्षा में हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों का परचम

आरा, यूजीसी नेट की परीक्षा में स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की। दीप्ति कुमारी ने जेआरएफ उत्तीर्ण किया, जबकि आकाश और दीपक ने नेट पास किया। रश्मि कुमारी ने पीएचडी के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 23 Feb 2025 09:17 PM
share Share
Follow Us on
यूजीसी नेट परीक्षा में हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों का परचम

आरा, निज प्रतिनिधि यूजीसी नेट की दिसंबर में आयोजित परीक्षा में इस बार स्नातकोत्तर हिन्दी विभाग के विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त कर हिन्दी विभाग का नाम रोशन किया। 2017-19 बैच की गोल्ड मेडलिस्ट और शोध छात्रा दीप्ति कुमारी ने सर्वोच्च अंकों के साथ जेआरएफ उत्तीर्ण किया। शोधार्थी आकाश कुमार और दीपक कुमार दुबे ने अच्छे अंकों के साथ नेट उत्तीर्ण किया । एम ए की छात्रा रश्मि कुमारी ने ओनली फॉर पी एच डी के लिए क्वालीफाई किया। विभागाध्यक्ष प्रो मृत्युंजय सिंह ने बताया कि विभाग की ओर से विद्यार्थियों को कॅरियर गाइडेंस तथा निरंतर गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने हेतु दृढ़ संकल्प होने का ही यह सुपरिणम है। वर्ग संचालन के साथ विभाग के शिक्षक छात्र-छात्राओं को यूजीसी नेट परीक्षा की तैयारी भी कराते रहे हैं। अपनी शुभकामना देते हुए उन्होंने कहा कि निश्चित ही विद्यार्थियों की इस सफलता से विभाग गौरवान्वित महसूस कर रहा है। उन्होंने सभी शिक्षकों को भी बधाई दी। विभाग के सभी शिक्षकों डॉ नीरज कुमार, डॉ नवनीत कुमार राय, नीलांबुज सिंह और डॉ मुकेश कुमार राम ने इस उपलब्धि के लिए इन विद्यार्थियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें