Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Accident on Ara-Patna Highway Two Workers Killed by Speeding SUV

कार ने पैदल जा रहे दो कामगारों को रौंदा, मौत पर हंगामा

-आरा-पटना फोरलेन पर गीधा स्थित अंडरपास के समीप सोमवार की सुबह हुआ हादसा मुआवजे की मांग को ले

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 24 Feb 2025 08:57 PM
share Share
Follow Us on
कार ने पैदल जा रहे दो कामगारों को रौंदा, मौत पर हंगामा

-आरा-पटना फोरलेन पर गीधा स्थित अंडरपास के समीप सोमवार की सुबह हुआ हादसा -मुआवजे की मांग को ले सड़क पर उतरे लोग, फोरलेन पर ढाई घंटे बाधित रहा आवागमन -मरने वालों में एक रोहतास और दूसरा कैमूर का निवासी, पुलिस ने जब्त की फार्च्यूनर आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता आरा-पटना हाइवे पर भोजपुर के गीधा अंडरपास के समीप सोमवार की सुबह तेज रफ्तार फॉर्च्युनर कार ने पैदल जा रहे एक वर्कशॉप के दो कामगारों को रौंद दिया। हादसे में दोनों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों में रोहतास के दरिगांव थाना क्षेत्र के महरनियां गांव निवासी बिहारी सिंह का 28 वर्षीय पुत्र पप्पू कुमार और कैमूर जिले के मझाड़ी गांव निवासी ललन साह का 40 वर्षीय पुत्र अनिल कुमार गुप्ता शामिल हैं। दोनों गीधा स्थित एक फाइनेंस वर्कशॉप में काम करते थे और कायमनगर में किराए के मकान में रहते थे। हालांकि हादसे के बाद स्थानीय लोगों की ओर से फॉर्च्युनर कार को खदेड़ा गया, लेकिन चालक कुछ दूर पर कार छोड़ कर भाग गया। इससे आक्रोशित लोगों ने कार अपना गुस्सा उतार दिया। कार मामूली रूप से क्षतिग्रस्त हो गई। इधर, हादसे से आक्रोशित लोग सड़क पर उतर गये और मुआवजे और चालक की गिरफ्तारी को लेकर शव के साथ फोरलेन जाम कर दिया। मौके पर पहुंची पुलिस को शव उठाने से भी रोक दिया। इस कारण फोरलेन पर करीब दो से ढाई घंटे तक आवागमन बाधित रहा। सूचना मिलने पर कोईलवर इंस्पेक्टर कमलजीत बीडीओ वीर बहादुर पाठक और गीधा थानाध्यक्ष ऊमूस सलमा पुलिस बल के साथ पर पहुंचे और लोगों को समझाने का प्रयास शुरू किया गया। अधिकारियों के काफी प्रयास और मुआवजा देने के आश्वासन के बाद लोगों का गुस्सा शांत हुआ। इसके बाद जाम हटाया गया और पुलिस ने शवों का पोस्टमार्टम कराया। इधर, पुलिस ने फॉर्च्युनर कार को भी जब्त कर लिया है। कायमनगर से ड्यूटी करने गीधा जाने के दौरान कार ने दोनों को कुचला गीधा स्थित वर्कशॉप में काम करने वाले राम बहादुर पंडित ने बताया कि रोहतास निवासी पप्पू कुमार और कैमूर निवासी अनिल कुमार गुप्ता कायमनगर में किराए के मकान में रहते थे। दोनों रोज की तरह सोमवार की सुबह आठ बजे कामनगर से पैदल ही ड्यूटी करने गीधा स्थित वर्कशॉप जा रहे थे। उसी दौरान गीधा अंडर पास के समीप अनियंत्रित फॉर्च्युनर कार दोनों को रौंदते निकल गई। इससे दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद लोगों ने कार का पीछा किया, लेकिन चालक कार छोड़ भाग गया। इसके बाद लोग भड़क उठे और मुआवजे व चालक की गिरफ्तारी को लेकर रोड जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार कार से एक न्यूज चैनल का लोगो भी बरामद हुआ है। दो माह पहले ही यूपी से लौटा था अनिल, एक साथ दो घरों में मचा कोहराम तेज रफ्तार ने एक साथ दो घरों की खुशियां छीन ली। बेलगाम कार ने दोनों को रौंद दिया। इसमें दोनों की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के कारण किसी ने पिता, किसी ने पति, किसी ने बेटा, तो किसी ने भाई खो दिया। हादसे के बाद एक साथ दो घरों में कोहराम और रोना-धोना मच गया है। बताया जा रहा है कि अनिल कुमार गुप्ता पहले उत्तर प्रदेश के कानपुर रहते थे। वह दो माह पहले ही कानपुर से गांव लौटे थे। इसके बाद काम करने गीधा आ गये थे। वह पांच भाई-बहनों में चौथे स्थान पर था। उसके परिवार में मां ललिता देवी, पत्नी अंजली गुप्ता, पुत्री अलका, पालक और पुत्री संगम है। वहीं पप्पू कुमार चार भाई और दो बहनों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में पत्नी सीमा देवी, पुत्र प्रीतम कुमार और पुत्री काजल कुमारी है। हादसे के बाद दोनों के घरों में रोना-धोना और कोहराम मच गया है। ------------

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें