Hindi NewsBihar NewsAra NewsTragic Accident in Sahar Pickup Hits Three Cousins One Dead and Two Injured

बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों को रौंदा, एक की मौत

-सहार थाना क्षेत्र के खैरा स्थित धर्मकांटा के समीप मंगलवार सुबह हादसा, भाई की शादी के लिए लड़की देखने अरवल जाने के दौरान हुआ हादसा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 4 March 2025 07:27 PM
share Share
Follow Us on
बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों को रौंदा, एक की मौत

-सहार थाना क्षेत्र के खैरा स्थित धर्मकांटा के समीप मंगलवार सुबह हादसा -भाई की शादी के लिए लड़की देखने अरवल जाने के दौरान हुआ हादसा -हादसे में दो भाई गंभीर रूप से जख्मी, इलाज के लिए अरवल से पटना रेफर आरा/सहार। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर में आरा-अरवल रोड पर सहार थाना क्षेत्र के खैरा स्थित धर्मकांटा के समीप मंगलवार की सुबह बेलगाम पिकअप ने बाइक सवार तीन चचेरे भाइयों को रौंद दिया। इसमें चचेरे भाई की शादी के लिए लड़की देखने जा रहे एक भाई की मौत हो गई, जबकि दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये। अरवल सदर अस्पताल में इलाज के बाद दोनों को गंभीर स्थिति में पटना रेफर कर दिया गया है। मृत युवक गड़हनी थाना क्षेत्र के ईश्वरपुरा गांव निवासी नारद चौधरी का 20 वर्षीय पुत्र मुन्नु चौधरी था। घायलों में उसी गांव के निवासी निर्मल चौधरी के 30 वर्षीय पुत्र मुकेश चौधरी और स्व. पताली चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र प्रमोद चौधरी शामिल हैं। परिजन अमित कुमार ने बताया कि मुन्नु चौधरी अपने चचेरे भाई मोदी चौधरी की शादी के लिए लड़की देखने मुकेश चौधरी और प्रमोद चौधरी के साथ मंगलवार की सुबह बाइक से अरवल जा रहा था। उसी दौरान खैरा स्थित धर्मकांटा के समीप सामने से आ रही एक बेलगाम पिकअप ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे तीनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये। मौके पर पहुंची सहार थाने की पुलिस ने तीनों को इलाज के लिए अरवल सदर अस्पताल ले जाया गया। वहां इलाज के दौरान मुन्नु चौधरी ने दम तोड़ दिया। मुकेश चौधरी और प्रमोद चौधरी को प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि मृत मुन्नु चौधरी तीन भाइयों में दूसरे स्थान पर था। उसके परिवार में मां चिंता देवी, भाई सोनू चौधरी और संटू चौधरी है। हादसे के बाद उसके घर में कोहराम मच गया है। मां चिंता देवी सहित परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें