सहार में किराना दुकान का ताला तोड़ चोरी
फोटो 1 : सहार के शंकर टोला में दुकान में चोरी के बाद जुटी लोगों की भीड़। सहार थाना क्षेत्र के शंकर टोला

सहार, संवाद सूत्र। सहार थाना क्षेत्र के शंकर टोला के समीप स्टेट हाइवे पर स्थित एक किराना दुकान में चोरों ने हजारों की चोरी कर ली। घटना रविवार की देर रात तब हुई, जब दुकानदार शंकर टोला निवासी काशी प्रसाद केशरी अपनी दुकान बंद कर घर चले गये थे। चोरों ने दुकान का ताला तोड़ दिया और हजारों मूल्य के मसालों सहित गल्ले में रखा पैसा व अन्य समान ले भागे। हालांकि दुकान में सीसीटीवी कैमरा नहीं लगाया गया था। दुकानदार को घटना की भनक सोमवार की सुबह तब लगी, जब वे दुकान खोलने पहुंचे। इसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। दुकानदार के अनुसार चोर ₹पांच हजार रुपये नगदी, खड़े गरम मसालों का डब्बा, जीरा, इंजन तेल, चीनी, सूजी, साबुन, काजू , पिस्ता के अलावा अन्य महंगी चीजों को लेकर चले गए। इसकी कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपए लगाई गई है। पीड़ित ने बताया कि सहार थाना पुलिस को आवेदन दिया गया है। सहार थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि चोरी के मामले की प्राथमिकी दर्ज कर तहकीकात की जा रही है। गौरतलब हो कि उक्त हाइवे पर पूर्व में भी ताला तोड़ कई साइकिल और बकरी-खस्सी की भी चोरी हो चुकी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।