Hindi NewsBihar NewsAra NewsTarari MLA Vishal Prashant Honored by Fair Price Dealers Association

फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने सौंपा मांग पत्र

फोटो कैप्सन 3 : पीरो में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन तरारी विधायक विशाल प्रशांत को सौंपता मांग पत्र।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराFri, 7 Feb 2025 08:06 PM
share Share
Follow Us on
फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन ने सौंपा मांग पत्र

पीरो, संवाद सूत्र। पीरो में फेयर प्राइस डीलर्स एसोसिएशन की ओर से शुक्रवार को समारोह का आयोजन कर तरारी विधायक विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पाण्डेय को अंगवस्त्र दे सम्मानित किया गया। अध्यक्षता एसोसिएशन के अनुमंडलीय अध्यक्ष एमामुल हक ने की और संचालन नगर अध्यक्ष फिरोज खान ने किया। सम्मानित करने के बाद एसोसिएशन की ओर से एक फरवरी से आंदोलनरत डीलरों ने मांग पत्र सौंपा। विधायक ने कहा कि एसोसिएशन का प्रतिनिधिमंडल पटना आता है, तो संबंधित विभाग के मंत्री और मुख्यमंत्री से मुलाकात कर समस्याओं से अवगत कराया जायेगा। एसोसिएशन की जायज मांगों को पूरा करने का सरकार से अनुरोध किया जायेगा। मांग पत्र में गुजरात सरकार की तर्ज पर बिहार के 55 हजार डीलरों को 30 हजार रुपये मानदेय देने, दुकान किराया, बिजली बिल, स्टेशनरी, पॉस मशीन की मरम्मत और अनाज तौलने वाले लेबर का खर्च देने, 21 रुपये प्रति क्विंटल का मार्जिन मनी भुगतान करने सहित आठ सूत्री मांग शामिल हैं। एमामुल हक, श्रीनिवास सिंह, उनैब खान, वीरेन्द्र सिंह, मदन सिंह, भुवनेश्वर राय, सरफराज खान, अनील कुमार सिंह, शंकर प्रसाद गुप्ता, कृष्णा कुमार सिंह, कमलेश सिंह, राजकिशोर चैधरी और अरमेचंद्र राम को विधायक ने आशवस्त किया कि समस्याओं के समाधान को लेकर सरकार से अनुरोध किया जायेगा। ----------- व्यापारियों से की मुलाकात और सुरक्षा का दिलाया भरोसा पीरो, संवाद सूत्र नगर परिषद् क्षेत्र के व्यापारियों से तरारी विधायक विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पाण्डेय ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान व्यापारियों की समस्या की जानकारी ली और हरसंभव सुरक्षा व सहयोग का भरोसा दिलाया। भाजपा के नगर अध्यक्ष रोहित वर्मा उर्फ सोनू वर्मा के अनुरोध पर विधायक विशाल प्रशांत और पूर्व नगर अध्यक्ष संतोष सिंह यादव ने पीरो थाने के पास मस्जिद के सामने कान्हा ज्वेलर्स और आरा रोड में प्रतिष्ठान श्रीनिवास का उद्घाटन भी किया। विधायक ने व्यापारियों को बताया कि सहयोग और सुरक्षा के लिये तत्पर है। नगर परिषद् क्षेत्र की जनता के लिये समस्याओं का समाधान निजी कार्यालय में हो रहा है। आय, आवास से लेकर जाति प्रमाण पत्र और आयुष्मान कार्ड के लिये निःशुल्क आवेदन किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिये भाजपा के नगर अध्यक्ष रोहित वर्मा और हसन बाजार मंडल अध्यक्ष सोनू पाण्डेय की जिम्मेवारी तय की गयी है। मौके पर रवि केशरी, अमित कुमार बकुली, संतोष गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता और सहयोगी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें