Hindi NewsBihar NewsAra NewsProtests Erupt in Tarari Demanding Withdrawal of False Cases Against Youth Leader

तरारी में प्रतिवाद मार्च निकाला, थाना के सामने प्रदर्शन

फोटो 3 : तरारी में बुधवार को निकाले गये प्रतिवाद मार्च शामिल आजाद समाज पार्टी के नेता व कार्यकर्ता।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराWed, 29 Jan 2025 08:41 PM
share Share
Follow Us on
तरारी में प्रतिवाद मार्च निकाला, थाना के सामने प्रदर्शन

तरारी, संवाद सूत्र। पूर्व में रोड जाम में तरारी व सिकरहटा पुलिस की ओर से अलग-अलग किये गये केस वापस लेने की मांग को ले स्थानीय प्रखंड मुख्यालय पर बुधवार को आजाद समाज पार्टी की ओर से प्रतिवाद मार्च निकाला गया। पार्टी के युवा प्रदेश अध्यक्ष रितेश कुमार के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों की ओर से पार्टी के कार्यालय से प्रतिवाद मार्च निकाल कर तरारी बाजार घूमने के बाद थाना गेट पर कुछ देर के लिए सभा की गयी और प्रदर्शन किया गया। इस दौरान केस वापस लेने को ले जमकर नारेबाजी की गई। सभा को संबोधित करते हुए रितेश कुमार ने कहा कि स्थानीय प्रशासन की ओर से हमें झूठे मुकदमे दर्ज कर फंसाया गया है व परेशान किया जा रहा है। थाना क्षेत्र के कुरमुरी के समीप बिहटा-बिहटा स्टेट हाइवे पर नौ जनवरी को हुए सड़क हादसे में तरारी निवासी युवक संजीत कुशवाहा की मौत के बाद मृतक के परिजनों के संग सड़क पर बैठ मुआवजे की मांग की गई थी। एक सप्ताह बाद 15 जनवरी को करथ में सड़क हादसे में रोहतास जिले के केचुआ निवासी युवक मनु साह की मौत हो गई थी। घटना स्थल पर शव के साथ मृतक के परिजनों के साथ बैठकर मुआवजा राशि मुहैया कराने की मांग की गई। दोनों ही मामले में सिकरहटा व तरारी पुलिस की ओर से रितेश कुमार सहित 26 नामजद व 60 अज्ञात के विरुद्ध कई संगीन धाराएं लगाकर मुकदमा दर्ज किया गया है। पटना से चलकर आए छात्र नेता देव शंकर आर्या ने कहा कि रितेश कुमार पर हुए झूठे मुकदमे अगर प्रशासन वापस नहीं लेता है, तो आगे हम लोग उग्र प्रदर्शन करेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें