Hindi NewsBihar NewsAra NewsPower Outage in Ara Train Accident Injures Youth Police Seize Illegal Liquor

बांसटाल व सिंडिकेट के आसपास आज बंद रहेगी बिजली

आरा में बांसटाल, गोला और सिंडिकेट क्षेत्रों में आज सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। एक युवक ट्रेन से गिरकर घायल हो गया, जिसका इलाज कराया गया। पुलिस ने दोघरा गांव में 80 लीटर देसी...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 22 Feb 2025 09:11 PM
share Share
Follow Us on
बांसटाल व सिंडिकेट के आसपास आज बंद रहेगी बिजली

आरा। शहर के बांसटाल, गोला व सिंडिकेट के आसपास ते इलाके में आज रविवार को सात घंटे बिजली आपूर्ति बंद रहेगी। ट्रांसफार्मर का एलटी केबल के कार्य करने को लेकर आज सुबह 10 बजे से शाम पांच बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी। ट्रेन से गिर युवक जख्मी बिहिया। बनाही स्टेशन पर ट्रेन से गिरकर एक युवक जख्मी हो गया। घायल युवक कोईलवर थाना क्षेत्र कायमनगर निवासी मो कल्लू का पुत्र नदीम हसन बताया जा रहा है। जख्मी को बनाही रेलयात्री कल्याण समिति के सदस्य आशीष कुमार, इमरान खान और साजिद खान ने इलाज कराकर 112 डायल कर पुलिस के हवाले कर दिया और परिजन को सूचना दे दिया। छापेमारी में 80 लीटर देसी शराब बरामद बिहिया। निज संवाददाता बिहिया पुलिस ने दोघरा गांव ने गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी कर 80 लीटर देसी शराब बरामद की है। इस दौरान पुलिस को चकमा देकर बाइक सवार दो धंधेबाज मौके से फरार होने में सफल हो गये। थानाध्यक्ष आदित्य कुमार ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि बाइक पर शराब लेकर धंधेबाज जा रहे हैं। सूचना पाकर पुलिस ने बाइक सवार धंधेबाजों का पीछा किया, जिसके बाद पुलिस को देखकर धंधेबाज शराब को फेंककर बाइक समेत फरार हो गये। थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले को लेकर दो धंधेबाजों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी है। शराब के साथ दो धंधेबाज गिरफ्तार सहार, संवाद सूत्र। चौरी पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुरहरा गांव के समीप से दो धंधेबाजों को शराब के साथ गिरफ्तार किया है। धंधेबाज पुरहरा निवासी भुअर राम का पुत्र जयनाथ राम और बंगौटी निवासी हरिहर राम का पुत्र अजय राम है। इसके पास से पुलिस ने धंधे में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल भी जब्त की है। पुलिस ने इनके पास से कुल 20 लीटर शराब बरामद की है। इसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें