Hindi NewsBihar NewsAra NewsPolice Seizes Illegal Firearms and Ammunition in Bhojpur Bihar

सामुदायिक भवन से हथियार बरामद, अपराधी फरार

भोजपुर के करनामेपुर थाना क्षेत्र में सईंया डेरा गांव के सामुदायिक भवन में पुलिस ने छापेमारी कर दो कट्टे, पांच गोलियां और चार खोखे बरामद किए हैं। तीन अपराधी भागने में सफल रहे हैं। गड़हनी पुल के पास एक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 23 Feb 2025 07:28 PM
share Share
Follow Us on
सामुदायिक भवन से हथियार बरामद, अपराधी फरार

-करनामेपुर थाना क्षेत्र के सईंया डेरा से शनिवार की रात मिले दो कट्टे, पांच गोलियां और चार खोखे -अपराधियों की ओर से किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश की सूचना पर पहुंची थी पुलिस आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के करनामेपुर थाने की पुलिस ने शनिवार की रात सईयां डेरा गांव स्थित सामुदायिक भवन में छापेमारी कर अवैध हथियार और गोलियां बरामद की है। हालांकि अपराधी पकड़ में नहीं आ सके हैं। छापेमारी के दौरान दो कट्टे, पांच गोलियां और चार खोखे बरामद किये गये हैं। पुलिस अपराधियों की पहचान कर धरपकड़ में जुटी है। एसपी राज की ओर से रविवार को प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया गया कि शनिवार की रात सूचना मिली कि सईयां डेरा गांव स्थित सामुदायिक भवन में तीन अपराधी किसी वारदात को अंजाम देने की साजिश कर रहे हैं। सूचना के सत्यापन के बाद थानाध्यक्ष चंदन कुमार के नेतृत्व में पुलिस तत्काल मौके पर पहुंच गयी। हालांकि पुलिस को देखते ही तीनों अपराधी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले। बाद में छापेमारी के दौरान पुलिस ने सामुदायिक भवन से दो देसी कट्टे, पांच गोलियां और चार खोखे बरामद किये। एसपी के अनुसार तीनों अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है। हथियार बरामदगी के मामले में तीनों के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है। ... वारदात से पहले हथियार और कारतूस के साथ अपराधी गिरफ्तार -गड़हनी पुल स्थित रेस्टोरेंट के पास पकड़ा गया अपराधी -अपराधी के पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद आरा। हिन्दुस्तान संवाददाता भोजपुर के गड़हनी थाना पुलिस ने वारदात को अंजाम देने से पूर्व हथियार और गोली के साथ एक अपराधी को गिरफ्तार किया है। वह थाना क्षेत्र के रतनाढ़ गांव निवासी अलगू सिंह का पुत्र रवि सिंह है। उसे शनिवार की रात गड़हनी पुल स्थित एक रेस्टोरेंट के पास से गिरफ्तार किया गया। उसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गयी है। एसपी राज की ओर से प्रेस बयान जारी कर यह जानकारी दी गई। बताया कि सूचना मिली कि गड़हनी पुल के समीप रेस्टोरेंट के पास एक व्यक्ति हथियार लेकर घूम रहा है। वह किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में है। इस आधार पर थानाध्यक्ष रणवीर कुमार के नेतृत्व में पुलिस पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक देसी कट्टा और एक गोली बरामद की गई है। इस मामले में गिरफ्तार रवि सिंह के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है। पूछताछ के बाद उसे जेल भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें