सहार में विधि व्यवस्था के लिए पुलिस का फ्लैग मार्च
सहार में वसंत पंचमी के अवसर पर पुलिस ने विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए फ्लैग मार्च किया। एसपी राज के निर्देश पर मां सरस्वती की पूजा के लिए शांति सुनिश्चित करने का प्रयास किया गया। थानाध्यक्ष दीपक...

सहार। सहार में वसंत पंचमी के अवसर पर थाना क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में पुलिस ने विधि व्यवस्था को लेकर फ्लैग मार्च किया। भोजपुर एसपी राज के निर्देश पर मां सरस्वती की पूजा को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु फ्लैग मार्च किया गया। थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर दीपक कुमार की अगुवाई में अपर थानाध्यक्ष बबलू कुमार, दारोगा भरत उरांव, शरत कुमार सहित दर्जनों अन्य पुलिसकर्मी थाना क्षेत्र के सहार बाजार, एकवारी, खैरा, बरूही, बजरेया सहित अन्य स्थानों पर फ्लैग मार्च किया। गौरतलब हो कि सहार प्रखंड क्षेत्र में सैकड़ों स्थानों पर वसंत पंचमी के अवसर पर मां सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की गई है। इनमें से दर्जनों संवेदनशील स्थान चिह्नित किये गये हैं, जहां आज बुधवार को प्रतिमाओं का विसर्जन किया जायेगा। ------
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।