Hindi NewsBihar NewsAra NewsPolice Arrest Three Liquor Traders with English Liquor and Cash in Ara

अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

आरा के नवादा थाने की पुलिस ने तीन शराब धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से अंग्रेजी शराब और 47,750 रुपये बरामद हुए हैं। पुलिस ने दो बाइक और एक स्कूटी भी जब्त की। गिरफ्तार लोगों में अभिषेक...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 23 Feb 2025 08:36 PM
share Share
Follow Us on
अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज गिरफ्तार

आरा। नवादा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के अलग-अलग जगह से अंग्रेजी शराब के साथ तीन धंधेबाज को गिरफ्तार किया है। एक धंधेबाज के पास से साढ़े 47 हजार रुपए भी बरामद किये गये हैं। एक स्कूटी और एक बाइक भी जब्त की गयी है। गिरफ्तार धंधेबाजों में विष्णु नगर कॉलोनी में रहने वाले सहार थाना क्षेत्र के पेरहाप गांव निवासी कृष्णा राम का पुत्र अभिषेक कुमार, सर्वोदय नगर में रहने वाले इमादपुर थाना क्षेत्र के बेरई गांव निवासी नरेंद्र तिवारी का पुत्र प्रकाश तिवारी और गड़हनी थाना क्षेत्र के पीपरा गांव निवासी विनोद कुमार का पुत्र गोलू कुमार उर्फ अनुराग कुमार है। पुलिस को सूचना मिली कि धोबी घटवा मोड़ के पास से दो युवक बाइक से शराब लेकर जा रहे हैं। इस आधार पर पुलिस द्वारा तत्काल छापेमारी कर बाइक सवार प्रकाश तिवारी और गोलू कुमार उर्फ अनुराग कुमार को चार बोतल किंग फिशर बीयर के साथ गिरफ्तार किया गया। उनकी बाइक को भी जब्त कर लिया गया। उसी तरह बहिरो सूर्य मंदिर के पास स्कूटी सवार अभिषेक कुमार को दो बोतल किंग फिशर बियर के साथ गिरफ्तार किया गया। उसके पास से 47,750 रुपये भी बरामद किये गये हैं। पूछताछ के दौरान अभिषेक कुमार ने बताया कि वह शराब लेने उत्तरप्रदेश जा रहा था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें