Hindi NewsBihar NewsAra NewsIncrease in Law Colleges at Veer Kunwar Singh University to Ease Admission Issues

वीकेएसयू : तीन नये लॉ कॉलेजों के प्रस्ताव पर मुहर

-विवि में फिलहाल तीन लॉ कॉलेज संचालित, दो में ही हो रही पढ़ाई महाराजा कालेज में अभी नहीं हो रहा एडमिशन

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 6 Feb 2025 07:53 PM
share Share
Follow Us on
वीकेएसयू : तीन नये लॉ कॉलेजों के प्रस्ताव पर मुहर

-विवि में फिलहाल तीन लॉ कॉलेज संचालित, दो में ही हो रही पढ़ाई -आरा स्थित महाराजा विधि कॉलेज में अभी नहीं हो रहा एडमिशन -बाहर के विधि कॉलेजों में एडमिशन कराने को मजबूर हैं विद्यार्थी -रोहतास और बक्सर के विधि कॉलेजों में ही हो रहा एडमिशन -भोजपुर में एडमिशन नहीं होने से जिले के विद्यार्थियों को परेशानी आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में लॉ की पढ़ाई के लिए जल्द ही कॉलेजों की संख्या बढ़ेगी। विवि की संबंधन और नवीन पाठ्यक्रम समिति से इस बार तीन कॉलेजों को एनओसी प्रदान किया गया है। इन कॉलेजों के प्रस्ताव पर विवि की जांच कमेटी के भौतिक सत्यापन के बाद अनापत्ति प्रमाण पत्र दिया गया है। इनके प्रस्तावों पर एकेडमिक, सिंडिकेट और सीनेट की मंजूरी मिल चुकी है। इसके बाद अब प्रस्ताव राज्य सरकार के शिक्षा विभाग को भेजा जाएगा। राज्य सरकार की सहमति मिलने के बाद तीन लॉ कॉलेजों की जांच बार काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम करेगी। बार काउंसिल ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के आधार पर ही दाखिला होगा। मालूम हो कि इस बार तीन कॉलेजों ने एलएलबी पाठ्यक्रम शुरू करने से संबंधित प्रस्ताव देकर एनओसी की मांग की थी। इसमें जगदीशपुर स्थित माता मंझारो देवी अजब दयाल सिंह विधि कॉलेज, महाराणा प्रताप विधि कॉलेज मोहनियां और धर्मदेव लॉ कॉलेज रामडिहरा रोहतास शामिल हैं। जांच कमेटी की रिपोर्ट के आलोक में एनओसी प्रदान किया गया है। बीसीआई से स्वीकृति मिलने पर होंगे छह कॉलेज मालूम हो कि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में फिलहाल तीन लॉ कॉलेज संचालित हैं। इनमें आरा स्थित महाराजा विधि कॉलेज, बक्सर का जेकेटी लॉ कॉलेज और रोहतास विधि लॉ कॉलेज सासाराम शामिल हैं। इसमें वर्तमान में दो कॉलेजों में ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया के पत्र के आलोक में दाखिला हो रहा है, जबकि महाराजा विधि कॉलेज में सत्र 2019-22 के बाद से एडमिशन बंद है। वहीं रोहतास विधि कॉलेज और बक्सर के लॉ कॉलेज में तीन सत्र बाद पिछले सत्र में एडमिशन लिया गया है। अगर जिन तीन लॉ कॉलेजों को स्वीकृति मिली है, उन्हें बीसीआई से सहमति मिलती है, तो कॉलेजों की संख्या बढ़कर छह हो जाएगी। इसके बाद शाहाबाद के विद्यार्थियों को लॉ की पढ़ाई के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। सत्र 2024-25 में दो कॉलेजों में हुआ है नामांकन मालूम हो कि विवि की संबद्ध इकाई जेकेटी लॉ कॉलेज बक्सर और रोहतास विधि कॉलेज सासाराम को शैक्षणिक सत्र 2024 -25 से नामांकन की इजाजत मिली है। बता दें कि दोनों कॉलेजों में बीते तीन सत्र से नामांकन नहीं हो पा रहा था। पिछली बार शैक्षणिक सत्र 2020-21 में नामांकन की मंजूरी बार काउंसिल ऑफ इंडिया से मिली थी। इसके बाद सत्र 2021-22, 2022-23 और 2023-24 में एडमिशन की मंजूरी नहीं मिलने पर नामांकन नहीं हुआ था। हालांकि वर्तमान सत्र में सीटें घटा दी गयीं। इधर, आरा मुख्यालय स्थित महाराजा विधि कॉलेज में अभी नामांकन नहीं हो रहा है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया से महाराजा विधि कॉलेज में नामांकन की मंजूरी नहीं मिली है। महाराजा विधि कॉलेज में नामांकन की मंजूरी से पूर्व बार काउंसिल ऑफ इंडिया जांच करेगा, जिसके बाद ही एडमिशन की इजाजत मिलेगी। फिलहाल महाराजा कॉलेज को अभी इंतजार करना है। एलएलएम कोर्स शुरू होने की उम्मीद वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में एलएलएम की पढ़ाई भी शुरू होने की उम्मीद है। अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो अगले सत्र में वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय में इस कोर्स दाखिला भी लिया जायेगा। एलएलएम की पढ़ाई शुरू करने के लिए विगत दिन हुई एकेडमिक काउंसिल, सिंडिकेट और सीनेट में प्रस्ताव पर मुहर लगी है। रोहतास विधि कॉलेज सासाराम के प्रस्ताव पर एनओसी प्रदान किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें