Hindi NewsBihar NewsAra NewsInauguration of New Gym Facility in Ara by Local Leaders

युवाओं को फिट रहने की है जरूरत : सुदामा प्रसाद

फोटो : आरा में जिम टाउन के उद्घाटन के मौके पर मेयर, आरा विधायक सहित अन्य।

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSun, 27 April 2025 08:39 PM
share Share
Follow Us on
युवाओं को फिट रहने की है जरूरत : सुदामा प्रसाद

आरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। शहर के पकड़ी-गैस एजेंसी रोड में रविवार को जिम टाउन के नये परिसर का शुभारंभ किया गया। उद्घाटन सांसद सुदामा प्रसाद, विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, मेयर इंदु देवी, पद्मश्री भीम सिंह भवेश, डायरेक्टर डॉ अभिनीत कुमार और डॉ रिचा ने संयुक्त रूप से किया। मौके पर सांसद ने कहा कि आधुनिकता के इस दौर में फिटनेस बहुत बड़ी समस्या है। खास कर युवाओं को फिट रहने की जरूरत है। एमडी डॉ रिचा ने बताया कि नये परिसर में नई सुविधाओं को भी जोड़ा गया है। कई मशीनों को खासतौर पर बाहर से मंगवाया गया है। संचालन अमरेंद्र कुमार ने किया। मौके पर एडीजे सह बिहार न्यायिक सेवा के सचिव अजीत कुमार सिंह, पीरो के एएसपी केके सिंह, ऑर्थोपेडिक सर्जन डॉ एसपी भगत, विश्वनाथ प्रसाद, डॉ अभिषेक जयसवा, डॉ मनीष सिंह, डॉ अनामिका सिंह, डॉ एसके रुंगटा, डॉ अनिल सिंह, डॉ विजय गुप्ता, डॉ संगीता गुप्ता, डॉ विकास सिंह, डॉ अभिषेक रुंगटा, हाकिम प्रसाद, शत्रुघन प्रसाद, डॉ मनीषा सिंह, डॉ राखी अग्रवाल, डॉ बालाजी समेत कई बुद्धिजीवी मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें