Hindi NewsBihar NewsAra NewsInauguration of Mahuli-Sitabad Diara Ferry Bridge by MLA Enhances Connectivity between Bihar and UP

महुली घाट : बिहार व यूपी को जोड़ने वाले पीपा पुल पर आवागमन शुरू, लोगों में खुशी

उद्घाटन के बाद विधायक खुद गाड़ी चला महुली से पहुंचे ख्वासपुर, लोगों को किया संबोधित भोजपुर के सिन्हा

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 24 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
महुली घाट : बिहार व यूपी को जोड़ने वाले पीपा पुल पर आवागमन शुरू, लोगों में खुशी

उद्घाटन के बाद विधायक खुद गाड़ी चला महुली से पहुंचे ख्वासपुर, लोगों को किया संबोधित बड़हरा, संवाद सूत्र। भोजपुर के सिन्हा थाना क्षेत्र के महुली घाट स्थित बिहार और यूपी को जोड़ने वाले महुली घाट-सिताब दियारा पीपा पुल पर सोमवार की दोपहर दो बजे से छोटे वाहनों और बाइक का आवागमन शुरू हो गया। पूर्व में पीपा पुल का उद्घाटन भाजपा विधायक सह पूर्व मंत्री राघवेंद्र प्रताप सिंह ने फीता काट कर किया। फीता काटने के पहले विधायक और उनके साथ मौजूद लोगों ने गंगा मइया का जयकारा लगाया। इसके बाद विधायक ने गंगा मइया को लड्डू चढ़ाया। उद्घाटन के बाद खुद गाड़ी चला वे उस पर ख्वासपुर पहुंचे और मौके पर लोगों को संबोधित किया। विधायक ने कहा कि पीपा पुल चालू होने से भोजपुर की बड़ी आबादी को लाभ मिलने के साथ लोगों को यूपी और उत्तरी बिहार आने-जाने वाले लोगों को काफी सहूलियत प्रदान होगी। इन जगहों पर पहुंचने में कम दूरी तय कर कम समय में पहुंचा जा सकता है। लगभग नौ महीने बाद पीपा पुल पर आवागमन शुरू होने से बड़हरा प्रखंड की बड़ी आबादी वाली ख्वासपुर पंचायत के अलावा यूपी व सारण जिले के सीमावर्ती इलाकों के लोगों में खुशी देखी जा रही है। बता दें कि इस पुल पर पांच एमटी वजन तक वाहनों का परिचालन करना सुनिश्चित किया गया है। इससे ज्यादा वजन वाले वाहनों के परिचालन पर पूर्णतः रोक है। जिले की गंगा पार बड़ी आबादी को मिला लाभ पीपा पुल पर परिचालन शुरू हो जाने से भोजपुर की सारण और यूपी से दूरी कम हो गई है। गंगा पार जिले की खवासपुर पंचायत की बड़ी आबादी को भी इससे आवागमन में सुविधा होगी। पीपा पुल नहीं लगने के कारण बलिया जाने वाले लोगों को आरा शहर से वाया बक्सर 120 और वाया बयासी होते हुए 110 किलोमीटर की लंबी दूरी ज्यादा समय में तय करनी पड़ती थी। अब आरा मुख्यालय से बलिया जाने के लिए मात्र 57 किलोमीटर की दूरी तय करनी पड़ेगी। दिसंबर की बजाय फरवरी में चालू हुआ पीपा पुल बता दें कि हर साल दिसंबर माह से ही पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू हो जाता था। इस बार समय पर टेंडर नहीं होने के कारण लगभग दो माह देर से पीपा पुल पर वाहनों का परिचालन शुरू हुआ है। सोमवार को बिहार राज्य पुल निर्माण के एसडीओ अनुज कुमार व वरीय अभियंताओं की ओर से इस पुल का निरीक्षण करने और इसकी जांच सही से करने के बाद इस पर छोटे वाहनों व राहगीरों के आवागमन के लिए खोल दिया गया। मालूम हो कि विगत वर्ष 2024 में गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने के बाद 17 जून को पीपा पुल खोल दिया गया था। इसके बाद यूपी व सारण जिले के ग्रामीण व शहरी इलाकों के साथ खवासपुर पंचायत में जाने के लिए लोगों के पास एकमात्र साधन के रूप में नाव ही सहारा था। इससे लोगों को गंगा नदी की उफनती धारा में जान जोखिम में डालकर नाव से आना-जाना करना पड़ता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें