स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम 28 को
वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कॉमर्स एंड बिजनेस मैनजमेंट विभाग में 28 अप्रैल को स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और डेमोस्ट्रेशन आयोजित किया जाएगा। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो. शैलेंद्र कुमेर चतुर्वेदी के...

आरा। वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के कॉमर्स एंड बिजनेस मैनजमेंट विभाग में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम और डेमोस्ट्रेशन का आयोजन रोटरी क्लब आरा की ओर से 28 अप्रैल को किया जायेगा। यह कार्यक्रम कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमेर चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में होगा। आयोजन की जानकारी देते हुए समाजशास्त्र विभागाध्यक्ष एवं समाज विज्ञान संकायाध्यक्ष प्रो. अवध बिहारी सिंह ने बताया कि कहा कि वेदांता हॉस्पिटल, पटना के वरिष्ठ डॉक्टरों की ओर से हेल्थ अवेयरनेस प्रोग्राम और डेमोंस्ट्रेशन की जानकारी दी जायेगी। साथ ही विकट परिस्थितियों से सामना करने के लिए प्रशिक्षित भी किया जाएगा। कार्यक्रम को सफल बनाने में रोटरी क्लब के अध्यक्ष राम कुमार सिंह और क्लब के सदस्य देवदत्त सिंह, अखिलेश्वर सिंह आदि लगे हुए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।