जितौरा में मां काली प्राण प्रतिष्ठा शतचंडी महायज्ञ दो से
पीरो, संवाद सूत्र। जितौरा में मां काली प्राण प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर आयोजन समिति ने कार्यक्रम तय

पीरो, संवाद सूत्र। पीरो प्रखंड के जितौरा में मां काली प्राण प्रतिष्ठात्मक शतचंडी महायज्ञ के आयोजन को लेकर आयोजन समिति ने कार्यक्रम तय कर लिया है। नवर्निमित मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की जानी है। दो से 10 मई तक चलने वाले महायज्ञ की आयोजन समिति के अध्यक्ष पप्पू केशरी और सचिव सुरेन्द्र केशरी के अनुसार श्रद्धालुओं के मनोरंजन को लेकर रामलीला और आर्टिफिशियल खिलौनों की व्यवस्था की गयी है। मां काली से जुड़े रहस्यों की जानकारी श्रद्धालुओं को लाइट साउंड के माध्यम से दिखाया जायेगा। दो मई को जलभरी सह शोभायात्रा, तीन मई को मंडप प्रवेश ओर नौ मई को प्राण प्रतिष्ठा की जायेगी। 10 मई को भंडारे के साथ पूर्णाहूति होगी। 2001 महिला श्रद्धालु सुंदर टोला पोखरा से जल का आहरण करेंगी। आयोजन समिति में राजन केशरी, अक्षयलाल चौधरी, विनोद कुमार चौधरी, अनील कुमार गुड्डू, सोनी केशरी, भोला केशरी, शोमनाथ सिंह, विजय केशरी, डॉ चंद्रभूषण प्रसाद, दिनेश केशरी, सुरेन्द्र सिंह, अरुण सिंह और तुलसी पासवान को स्थान दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।