Hindi NewsBihar NewsAra NewsGovernment Schemes Implementation Inspected in Bhojpur by DDC Dr Anupama Singh

सहार के महादलित टोलों में पहुंच पथ बनाने का आदेश

-सरकारी योजनाओं के धरातल पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के दिए निर्देश सहार के एकवारी हनुमान छपरा में सोमवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 24 Feb 2025 08:52 PM
share Share
Follow Us on
सहार के महादलित टोलों में पहुंच पथ बनाने का आदेश

-सरकारी योजनाओं के धरातल पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन के दिए निर्देश सहार, संवाद सूत्र। भोजपुर की डीडीसी डॉअनुपमा सिंह ने सोमवार को सहार प्रखंड के एकवारी व बरूही महादलित टोलों का निरीक्षण किया। एकवारी के हनुमान छपरा और बरूही में महादलित समुदाय के सैकड़ों महिला व पुरुषों से मुलाकात कर सरकार की योजनाओं का हाल जाना। डीडीसी ने गांव में पेयजल, शौचालय, आंगनबाड़ी केंद्र, स्वास्थ्य, सुविधा, शिक्षा, सड़क, आवास खेल मैदान, जनवितरण व जीविका सहित अन्य योजनाओं की जानकारी प्राप्त की। उन्होंने लंबित प्रधानमंत्री आवास योजना और मनरेगा के तहत संचालित योजनाओं का स्थल निरीक्षण भी किया। इस दौरान मौके पर मौजूद संबंधित पदाधिकारी व कर्मियों को दिशा-निर्देश दिया। समय सीमा के भीतर योजनाओं को पूरी करने की बात कही। गौरतलब हो कि मुख्य सचिव बिहार की ओर से सहार के उक्त स्थानों पर औचक निरीक्षण किया जाना है। ऐसे में डीडीसी सरकारी योजनाओं के धरातल पर शत-प्रतिशत क्रियान्वयन की जांच के लिए सहार पहुंची थीं। उन्होंने एकवारी हनुमान छपरा के नैनीटांड़ तक पीसीसी पहुंच पथ, महादलित टोले में समुचित साफ सफाई की व्यवस्था और सामुदायिक भवन में बिजली के कनेक्शन का निर्देश दिया है। डीडीसी के आगमन पर उक्त टोलों में मेडिकल कैंप सहित लाभार्थियों से जुड़ी सभी सुविधाओं जैसे जन्म मृत्यु, आयुष्मान, आधार सहित आरटीपीएस काउंटर खोले गये थे, जहां लाभार्थी इसका लाभ उठाते देखे गए। मौके पर डीआरडीए निदेशक मनोरंजन पांडे, डीपीआरओ रविरंजन गुप्ता, एडीएम, एसडीएम रश्मि सिन्हा, सिविल सर्जन सहित सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें