Hindi NewsBihar NewsAra NewsExam Supervisors to Receive Increased Payment of Rs 200 Per Shift University Notification

वीकेएसयू : परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन के लिए ज्यादा पारिश्रमिक पाएंगे शिक्षक

-यूजी और पीजी परीक्षा में वीक्षण कार्य करने वालों को मिलेंगे अब प्रति पाली दो सौ रुपये , विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पारिश्रमिक वृद्धि की अधिसूचना जारी की

Newswrap हिन्दुस्तान, आराSat, 26 April 2025 08:21 PM
share Share
Follow Us on
वीकेएसयू : परीक्षा कॉपियों के मूल्यांकन के लिए ज्यादा पारिश्रमिक पाएंगे शिक्षक

-यूजी और पीजी परीक्षा में वीक्षण कार्य करने वालों को मिलेंगे अब प्रति पाली दो सौ रुपये -विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग ने पारिश्रमिक वृद्धि की अधिसूचना जारी की आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय और उनसे जुड़े महाविद्यालयों के शिक्षकों व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। विवि प्रशासन ने परीक्षा से जुड़े कार्यों की पारिश्रमिक की दरें बढ़ा दी हैं। लंबे समय बाद विवि ने पारिश्रमिक की दरें बढ़ायी है। विभिन्न कार्यों के लिए दरों में वृद्धि की गई है। मालूम हो कि परीक्षा बोर्ड ने स्नातक व पीजी के उत्तरपुस्तिकाओं के मूल्यांकन का पारिश्रमिक बढ़ाने का निर्णय लिया था। इस पर सिंडिकेट और वित्त समिति की भी मुहर लग गयी है। विवि ने वर्षों बाद यूजी, पीजी की परीक्षाओं में वीक्षकों को मिलने वाले पारिश्रमिक में भी वृद्धि की गयी है। अब परीक्षा केंद्रों के परीक्षा कक्ष में लगे वीक्षकों को प्रति पाली सौ रुपये की जगह दौ रुपये मिलेगा। अगर गर्मी छुट्टी या किसी अवकाश में परीक्षा होती है, तो उसमें 75 रुपये सीए प्रतिदिन के हिसाब से मिलेगा। मालूम हो कि विवि में वर्षों से चले आ रही पारिश्रमिक दर में वृद्धि की गयी है। स्नातक के प्रतिष्ठा और सहायक विषय की उत्तर पुस्तिका की मूल्यांकन दर 20 रुपये की गयी है। साथ ही पीजी के मूल्यांकन की दर 20 की जगह 25 रुपये की गई है। इसके अलावा बाह्य मूल्यांकन केन्द्रों के पारिश्रमिक भी बढ़ा दी गयी है। विवि ने बीएड, यूजी, पीजी, प्री पीएचडी सहित अन्य परीक्षाओं के विभिन्न तरह के पारिश्रमिक में वृद्धि की गयी है। प्रायोगिक परीक्षा, वाइवा, सहायक क्लर्क सहित अन्य को मिलने वाले विभिन्न पारिश्रमिक में बढ़ोतरी की गयी है। शनिवार को विवि के परीक्षा विभाग ने इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी है। अधिसूचना की तिथि से वृद्धि दर लागू होगी। बता दें कि पारिश्रमिक वृद्धि की मांग लंबे समय से शिक्षकों और शिक्षक संघों की ओर से की जा रही थी। विभिन्न परीक्षाओं का रिजल्ट जारी आरा। वीर कुंवर सिंह विवि के परीक्षा विभाग ने पिछले माह ली गयी एमसीए सेमेस्टर वन सत्र 2024-26, एमबीए सेमेस्टर वन 2024-26, एमबीए सेमेस्टर थर्ड 2023-25 और बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस के सेमेस्टर टू सत्र 2024-25 का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया। परीक्षा नियंत्रक डॉ अनवारुल हक अंसारी ने बताया कि इन परीक्षाओं का रिजल्ट जारी कर पोर्टल पर अपलोड कर दिया है। विद्यार्थी वेबसाइट से डिजिटल अंक पत्र अपलोड कर सकते हैं। बता दें कि मार्च माह में इन सभी कोर्स की परीक्षा ली गयी थी। विवि ने परीक्षा समाप्ति के एक माह के अंदर रिजल्ट जारी किया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें