Hindi NewsBihar NewsAra NewsDM Orders Proposal for Doubling Lane Road to Enhance Access in Tarari Industrial Area

तरारी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली नहर की सड़क होगी डबल लेन

-डीएम ने पीरो एसडीओ को नहर विभाग से समन्वय बनाकर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दियाज ज ज ज ज ज ज

Newswrap हिन्दुस्तान, आराThu, 23 Jan 2025 07:57 PM
share Share
Follow Us on
तरारी औद्योगिक क्षेत्र को जोड़ने वाली नहर की सड़क होगी डबल लेन

-डीएम ने पीरो एसडीओ को नहर विभाग से समन्वय बनाकर प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया -बेहतर आवागमन को लेकर लिया गया निर्णय आरा, हमारे संवाददाता। 250 एकड़ भूमि में प्रस्तावित तरारी औद्योगिक क्षेत्र में बेहतर आवागमन को लेकर नहर की सिंगल लेन सड़क को डबल लेन सड़क बनाने का प्रस्ताव भेजने का आदेश डीएम तनय सुल्तानिया की ओर से पीरो एसडीओ को गुरुवार को दिया गया। औद्योगिक क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान डीएम ने सभी बिंदुओं पर गहन समीक्षा के बाद सड़क के चौड़ीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने का निर्देश दिया। इस दौरान डीएम ने सोन नहर विभाग के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर चौड़ीकरण का निर्णय लिया। एसडीओ की ओर से प्रस्ताव भेजे जाने के बाद इसे संबंधित विभाग को प्राक्कलन बनाने का निर्देश दिया जाएगा। बताया गया कि जब औद्योगिक क्षेत्र के विकास का कार्य शुरू होगा तो तरारी को जोड़ने वाली इस सड़क का चौड़ीकरण जनहित में सुचारू आवागमन के लिए जरूरी हो जाएगा। भविष्य को देखते हुए यह निर्णय निया गया। इस मौके पर डीएम के अलावा पीरो एसडीओ, सीओ तरारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। --

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें