Hindi NewsBihar NewsAra NewsBus Accident Near Hariharganj Father and Son Injured in Madhya Pradesh

अम्बिकापुर से आरा आ रही बस पलटी, पिता-पुत्र पटना रेफर

फोटो कैप्सन : जख्मी प्रेम कुमार और भरत गुप्ता। बस हरिहरगंज के पास पलट गयी दर्जनों यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये

Newswrap हिन्दुस्तान, आराMon, 10 Feb 2025 09:39 PM
share Share
Follow Us on
अम्बिकापुर से आरा आ रही बस पलटी, पिता-पुत्र पटना रेफर

पीरो, संवाद सूत्र। मध्यप्रदेश के अम्बिकापुर से आरा आ रही बस हरिहरगंज के पास पलट गयी और बस में सवार दर्जनों यात्री गंभीर रूप से जख्मी हो गये। सोमवार की अहले सुबह हसन बाजार थाना क्षेत्र के हसन बाजार में सड़क दुर्घटना में 45 वर्षीय भरत प्रसाद और उनके पुत्र प्रेम कुमार के जख्मी होने की खबर मिलते ही हाय तौबा मच गयी। परिजन हरिहरगंज सीएचसी के लिये रवाना हो गये। हरिहरगंज पहुंचने के पहले ही जख्मी भरत प्रसाद और उनके पुत्र प्रेम कुमार को चिकित्सकों ने औरंगाबाद रेफर कर दिया। सदर अस्पताल औरंगाबाद में इलाज के दौरान कुछ सुधार नहीं होने पर चिकित्सकों ने पीएमसीएच रेफर कर दिया। पिता भरत प्रसाद और पुत्र प्रेम कुमार की हालत अब भी चिंताजनक बनी है। भरत प्रसाद के पिता शिवलाल साह, माता सुशीला देवी और पत्नी रिंकू देवी भी औरंगाबाद से ही पटना के लिए साथ हो गये। मालूम हो कि भरत प्रसाद अपने बेटे प्रेम कुमार के साथ अपने छोटे भाई लक्ष्मण प्रसाद के गृहप्रवेश में शामिल होने के लिये छतीसगढ़ के अम्बिकापुर गये थे। कार्यक्रम में शामिल होने के बाद लौटने के दौरान बस हादसा हो गया है और भरत प्रसाद व उनके पुत्र जख्मी हो गये। जख्मी भरत प्रसाद के बड़े भाई संजय कुमार ने बताया कि वे पीरो के केक फैक्ट्री में साधारण मजदूर के रूप में काम करते थे और जीविकोपार्जन के लिए मां और पत्नी भी घरेलू व्यवसाय करती थी। भरत प्रसाद के गंभीर रूप से जख्मी होने के बाद स्थिति गंभीर हो गयी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें