बदलो बिहार महाजुटान रैली लिए बैठक
सहार प्रखंड के लोदीपुर में भाकपा माले की बैठक हुई, जहां नौ मार्च को पटना में होने वाली बदलो बिहार महाजुटान रैली की तैयारी पर चर्चा की गई। कार्यकर्ताओं को रैली की सफलता के लिए प्रेरित किया गया। इसके...

सहार, संवाद सूत्र। सहार प्रखंड के लोदीपुर में भाकपा माले की बैठक हुई। पटना में आगामी नौ मार्च को होने वाली बदलो बिहार महाजुटान रैली की सफलता को लेकर भाकपा माले की प्रखंड स्तरीय बैठक आयोजित हुई। अध्यक्षता प्रदीप सिंह ने की। इसमें कार्यकर्ताओं से रैली को सफल बनाने का आह्वान किया गया। वहीं बैठक के दौरान लोदीपुर में बालू मजदूरों को अपने ही मौजा में चल रहे बालू घाट पर काम नहीं मिलने की बात कही गई। इससे जीविकोपार्जन की समस्या उत्पन्न होने की बात कही गई। ऐसे में वरीय पदाधिकारियों से इस संबंध में आवेदन देकर अवगत कराते हुए समस्या के समाधान की बात कही गई। इस दौरान मौके पर भाकपा माले राज्य कमिटी सदस्य व प्रखंड सचिव उपेन्द्र भारती, किसान नेता रामकिशोर राय, पूर्व प्रमुख मदन सिंह, पंचायत सचिव प्रदीप सिंह, बालचंद चौधरी, मिथिलेश यादव, राहुल सिंह, वीर कुंवर सिंह, हीरालाल चौधरी, संतोष पासवान, राधेश्याम सिंह, योगेंद्र चौधरी सहित सैकड़ों लोगों ने बैठक में भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।