विस चुनाव : पीरो में राजनीतिक कार्यकर्ताओं की कार्यशाला
पीरो, संवाद सूत्र बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है। एसडीओ अनिल कुमार और डीसीएलआर वरूणंजय कुमार ने तरारी और अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के

पीरो, संवाद सूत्र 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अभी से ही प्रशासनिक तैयारी शुरू कर दी गयी है। एसडीओ अनिल कुमार और डीसीएलआर वरूणंजय कुमार ने तरारी और अगिआंव विधानसभा क्षेत्र के राजनीतिक दलों के कार्यकर्ताओं की कार्यशाला आयोजित की। कार्यशाला में बूथ लेवल एजेंट की नियुक्ति करने, वीटीआर बढ़ाने, छूटे हुए निर्वाचकों का नाम जोड़ने पर राजनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग दी गयी। वोटर लिस्ट की गलतियों को सुधारने, बीएलओ की महत्वपूर्ण भूमिका, मतदान प्रतिशत बढ़ाने और नए निर्वाचकों का नाम जोड़ने की बात बतायी गयी। निर्वाचन प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने पर बल दिया गया। राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों को आयोग के प्रावधान भी बताये गये। चुनाव अधिकारी तौकिर क्रिविया ने राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की शिकायतों को समेकन किया और समाधान करने का भरोसा दिलाया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।