Hindi NewsBihar NewsAra NewsAuto Theft Suspect Arrested in Sahar Development in Ongoing Investigation

सहार में वाहन चोरी का आरोपित पवना से गिरफ्तार

सहार थाना क्षेत्र में हुई ऑटो चोरी के मामले में विकास कुमार नामक आरोपित को पवना से गिरफ्तार किया गया है। उसकी गिरफ्तारी सहार और पवना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में हुई। विकास का भाई दीपक कुमार तीन...

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 4 Feb 2025 07:44 PM
share Share
Follow Us on
सहार में वाहन चोरी का आरोपित पवना से गिरफ्तार

अगिआंव, संवाद सूत्र। कुछ दिन पहले सहार थाना क्षेत्र के सहार में हुई ऑटो चोरी के मामले में एक आरोपित को पवना से गिरफ्तार कर लिया है। वह थाना क्षेत्र के पहरपुर खुर्द का रहने वाला विकास कुमार है। थाना प्रभारी सुरेश सिंह ने बताया कि सहार व पवना पुलिस ने संयुक्त तौर पर छापेमारी कर आरोपित को उसके गांव के नजदीक से गिरफ्तार कर सहार थाना पुलिस को सौंप दिया। कयास लगाया जाता है कि गिरफ्तार आरोपित से सहार थाना पुलिस की ओर से पूछताछ किये जाने के बाद ही चोरी गये वाहन के विषय में पता लग सकेगा । तीन माह पूर्व पुलिस कस्टडी से भागा था आरोपित का छोटा भाई पवना थाने के पहरपुर खुर्द का रहने वाला दीपक कुमार तीन माह पूर्व पुलिस कस्टडी से फरार हो गया था। इस पर लूटपाट सहित छिनतई के अन्य मामले अलग-अलग थाने में दर्ज हैं। बताया जाता है कि जिले के नगर थाना पुलिस की ओर से दीपक को गिरफ्तार किया गया था। इसके बाद इलाज के लिए पुलिस कस्टडी में उसे सदर अस्पताल ले गई थी, जहां से वह पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया था। इस बात की पुष्टि करते हुए पुलिस ने बताया कि मंगलवार को गिरफ्तार विकास कुमार व पुलिस कस्टडी से भाग निकला दीपक कुमार दोनों भाई हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें