Hindi Newsबिहार न्यूज़Anant Singh reached Sonu Monu house then firing starts know what happened and how

सीधे सोनू-मोनू के घर पहुंच गए थे अनंत सिंह, फिर हुई गोलियों की बौछार; जानिए क्या-कैसे हुआ

मोकामा से पूर्व बाहुबली विधायक अनंत सिंह पर नौरंगा जलालपुर गांव में भीषण गोलीबारी हुई। अनंत सिंह सीधे कुख्यात गैंगस्टर सोनू-मोनू के घर पहुंच गए और फिर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू हो गई।

Jayesh Jetawat अविनाश कुमार, एचटी, पटनाWed, 22 Jan 2025 09:49 PM
share Share
Follow Us on
सीधे सोनू-मोनू के घर पहुंच गए थे अनंत सिंह, फिर हुई गोलियों की बौछार; जानिए क्या-कैसे हुआ

बिहार के चर्चित बाहुबली एवं पूर्व विधायक अनंत सिंह के क्षेत्र मोकामा में मंगलवार को ताबड़तोड़ कई राउंड फायरिंग हुई। यह घटना नौरंगा-जलालपुर गांव की है। अनंत सिंह अपने समर्थकों के साथ इस गांव के दौरे पर पहुंचे थे। हमले में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है, लेकिन इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। फायरिंग का आरोप सोनू-मोनू गैंग पर लगा है। बताया जा रहा है कि छोटे सरकार के नाम से जाने वाले बाहुबली अनंत सिंह सीधे सोनू-मोनू के घर पहुंच गए थे। इसके बाद दोनों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी और वहां से भाग निकले।

गोलीबारी में अनंत सिंह बाल-बाल बच गए। बाढ़ के डीएसपी राकेश कुमार ने बताया कि पुलिस को जैसे ही सूचना मिली, थानाध्यक्ष मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं। मौके से तीन खोखे बरामद हुए हैं। जिसके घर फायरिंग हुई है, उसने शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना में संलिप्त लोगों की पहचान की जा रही है।

पुलिस के अनुसार स्थानीय लोग अलग-अलग दावे कर रहे हैं। कुछ लोगों का कहना है कि अनंत सिंह और उनके समर्थकों की ओर से फायरिंग की गई। वहीं, कुछ लोगों ने बताया कि यह हमला सोनू-मोनू गैंग द्वारा किया गया। इस गैंग के सदस्यों ने गांव के ही एक परिवार से मारपीट कर उन्हें घर से निकाल दिया और ताला लगा दिया था।

ये भी पढ़ें:मोकामा के गांव में गैंगवार; बाहुबली अनंत सिंह पर ताबड़तोड़ फायरिंग

डीएसपी ने कहा कि जब छोटे सरकार को इस बात की सूचना मिली तो वे सीधे गैंगस्टर सोनू और मोनू के घर पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जैसे ही सोनू-मोनू ने अनंत सिंह को अपने दरवाजे पर देखा तो उन्होंने फायरिंग शुरू कर दी। हालांकि, पूर्व विधायक बाल-बाल बच गए। बाद में दोनों गैंगस्टर भाग गए।

कुख्यात बदमाश हैं सोनू-मोनू, मुख्तार अंसारी से थे संबंध

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जलालपुर गांव के मूल निवासी सोनू-मोनू हत्या, ट्रेन लूट, रंगदारी और अपहरण समेत एक दर्जन से अधिक आपराधिक मामलों में वांछित हैं। उनके दिवंगत बाहुबली मुख्तार अंसारी से संबंध बताए जाते हैं। पुलिस ने बताया, "वे इलाके में आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देते थे और अपना गिरोह बनाने में लगे हुए थे। उन्होंने इलाके में पैठ बनाने के लिए सरकारी अधिकारियों को डरा-धमकाकर रॉबिनहुड की छवि बनाने की भी कोशिश की। उनका मुख्य काम अपराध और रंगदारी रहा है।"

अगला लेखऐप पर पढ़ें