Hindi Newsबिहार न्यूज़3 people including doctor father son returning from Maha Kumbh died in tragic road accident

महाकुंभ से लौट रहे डॉक्टर पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत, ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो

कैमूर में रविवार सुबह स्कॉर्पियो के ट्रक से टकराने के बाद प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे जमुई के डॉक्टर पिता-पुत्र और बहन की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, कार्यालय संवाददाता, भभुआSun, 23 Feb 2025 03:48 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहे डॉक्टर पिता-पुत्र समेत 3 लोगों की मौत, ट्रक से टकराई स्कॉर्पियो

बिहार के कैमूर जिले के कुदरा थाना क्षेत्र में चिलबिली स्थित आरओबी पर रविवार सुबह सड़क हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। मृतकों में जमुई जिला के हरनाहा चौक स्थित पटेल मोहल्ला निवासी 45 वर्षीय डॉ. महेश राय, इनकी 18 साल के बेटे अमित कुमार एवं बहन लखीसराय जिला के चानन थाना क्षेत्र के संग्रामपुर गांव निवासी मीना देवी शामिल हैं। सभी उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में महाकुंभ से स्नान कर घर लौट रहे थे। तभी उनकी स्कॉर्पियो कार सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गई।

इस हादसे में जमुई निवासी स्कार्पियो चालक मोहम्मद कौशर, झारखंड के धनबाद जिला के सिकरी निवासी सूची देवी, लखीसराय जिला के एटा निवासी सोनी कुमारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस द्वारा सभी घायलों को पहले कुदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया, वहां के प्राथमिक उपचार के बाद भभुआ सदर अस्पताल में रेफर कर दिया। उनकी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टर ने पटना के पीएमसीएच रेफर किया।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से लौट रहे छपरा के 2 श्रद्धालुओं की गाजीपुर में मौत, 6 जख्मी

बताया जा रहा है कि सभी तीर्थयात्री महाकुंभ में स्नान कर अपने घर स्कार्पियो से लौट रहे थे। इसी दौरान चिलबिली के पास खड़े ट्रक (कंटेनर) से स्कार्पियो से टकरा गई। स्थानीय लोगों ने आशंका जताई है कि चालक को झपकी आई होगी, जिससे यह दुर्घटना हुई होगी। पुलिस ने मृतकों के परिजन को हादसे की सूचना दी। एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत के बाद घर में कोहराम मचा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें