Hindi Newsबिहार न्यूज़3 dead including husband wife from Bihar returning from Mahakumbh car crushed by truck in Gorakhpur

महाकुंभ से लौट रहे बिहार के पति-पत्नी समेत 3 की मौत, गोरखपुर में उनकी कार को ट्रक ने रौंदा

  • हादसे में पहाड़पुर थाना क्षेत्र की नौवाडीह पंचायत के सटहा कचहरी टोला निवासी पति-पत्नी व कार चालक के दोस्त की मौत हो गई, जबकि कार चालक और मृत दंपती का पुत्र अरुण यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पहाड़पुर, निज संवाददाताFri, 31 Jan 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ से लौट रहे बिहार के पति-पत्नी समेत 3 की मौत, गोरखपुर में उनकी कार को ट्रक ने रौंदा

कुम्भ मेले से कार से घर लौट रहे बिहार के पूर्वी चंपारण निवासी पति-पत्नी समेत तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई। गोरखपुर के सिकरीगंज थाना क्षेत्र के हाईवे पर बेकाबू ट्रक ने कार को रौंद दिया। हादसे में पहाड़पुर थाना क्षेत्र की नौवाडीह पंचायत के सटहा कचहरी टोला निवासी पति-पत्नी व कार चालक के दोस्त की मौत हो गई, जबकि कार चालक और मृत दंपती का पुत्र अरुण यादव गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गोरखपुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस घटना से मृतकों के गांव सटहा कचहरी में मातम पसर गया है।

मृतकों में नौवाडीह पंचायत के सटहा कचहरी टोला निवासी गोपाल यादव (60), उनकी पत्नी सोना देवी (58) व तेजपुरवा पंचायत के अहिरवलिया गोदाव गांव के अरविंद कुमार चौरसिया (28) शामिल हैं। घटना की सूचना मिलते ही गांव में कोहराम मच गया। सिकरीगंज थाना पहुंचे नौवाडीह पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि विवेक कुमार सिंह, ग्रामीण सुरेन्द्र पटेल, रामाशीष यादव, गोदाव गांव निवासी अवधेश कुमार आदि ने बताया कि गोपाल यादव का पुत्र अरुण माता -पिता व तीन दोस्तों के साथ कार से मंगलवार को महाकुम्भ स्नान के लिए निकला था। बुधवार रात लौटते समय हादसे में अरुण के माता- पिता व एक दोस्त की मौत हो गयी। दूधियावां सरेया के अरुण के दो दोस्त आशीष कुमार व रजनीश का कुछ पता नहीं चल पा रहा है। सिकरीगंज थानाध्यक्ष कमलेश कुमार ने बताया कि शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ से हैरान करने वाला VIDEO, श्रद्धालुओं के भंडारे में पुलिस ने डाली मिट्टी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ भगदड़ में बिहार के मृतकों की संख्या 9 हुई, गोपालगंज से सर्वाधिक मौत

थानाध्यक्ष ने बताया

हादसे में गोपाल यादव व सोना देवी की मौके पर मौत हो गई थी। अरुण यादव व अरविंद चौरसिया को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां अरविन्द की मौत हो गई। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। - कमलेश कुमार, थानाध्यक्ष, सिकरीगंज

तीन मौतों से सटहा कचहरी में मातम, परिजन बेसुध

कुम्भ स्नान कर कार से घर लौट रहे सटहा कचहरी निवासी गोपाल यादव और उनकी पत्नी सोना देवी की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गयी। कार चला रहे पुत्र अरुण यादव के जख्मी होने की खबर मिलते ही पूरे सटहा कचहरी टोला में कोहराम मच गयी। मृतक दंपति अपने छोटे पुत्र व उसके तीन दोस्तों के साथ अरुण के कार से कुंभ स्नान करने गए थे।

लौटते समय गोरखपुर के सिकरीगंज थानाक्षेत्र में पास पुर्वांचल एक्सप्रेसवे के लिंक एक्सप्रेसवे पर एक तेज गति से आ रही ट्रक ने जोरदार टक्कर मार कर कार का परखच्चे उड़ा दिया था। मौत की खबर से पूरे गांव में मातम सन्नाटा पसरा हुआ है। मृतक के परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था। मृतक गोपाल का बड़ा पुत्र जितेन्द्र यादव रोते बिलखते कह रहे थे कि इतनी बड़ी आफत भगवान किसी को न दें। अब हम केकरा के बाबूजी,माई कहेंम।वही परिजनों को चीत्कार करते देख आस पड़ोस के लोगों के आंखों में भी आंसू भर आए थे।ग्रामीण आंखों में आंसू लिए कह रहे थे बड़े ही सरल,मृदुभाषी व मिलनसार स्वभाव के थे गोपाल यादव। एक साथ पति पत्नी की असमय मौत से पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसरा है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ के बाद अभी काशी न आएं, 5 तक नहीं होगी घाट पर आरती, समिति की अपील

कौन जानता था कि अरविंद अब कभी लौट कर नहीं आएगा

कौन जानता था अपने दोस्त के साथ कुंभ स्नान करने गए तेजपुरवा पंचायत के वार्ड नंबर चार अहिरवलिया गोदाव गांव निवासी महेन्द्र भगत का पुत्र अरविन्द कुमार चौरसिया (28) अब कभी घर लौट कर नहीं आएगा। कार एक्सीडेंट में अरविंद की मौत की खबर से अरविंद के माता कुंती देवी,पिता महेंद्र भगत,पत्नी सुधा देवी का रो रो कर बुरा हाल था। कल तक हंसी खुशी से रह रहे इस परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। सुधा की मांग के सिंदूर के साथ अबोध बच्ची के सिर से पिता का साया भी छिन गया है। मृतक की पत्नी सुधा अपनी इकलौती अबोध बच्ची को लेकर दहाड़े मार कर रोते हुए कह रही थी कि अब हम किसके सहारे रहुंगी। इस अबोध बच्ची का भरण पोषण अब कौन करेगा। अब कौन इस बच्ची को दुलार प्यार दे कर बड़ा करेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें