Hindi Newsबिहार न्यूज़15 year old vehicle spreads pollution it has been 20 years since the government started Who is Tejashwi target

15 साल पुरानी गाड़ी प्रदूषण फैलाती है, सरकार को तो 20 साल हो गए: तेजस्वी का किस पर निशाना?

आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि 15 साल से पुरानी गाड़ी को सरकार भी चलाने की इजाजत नहीं देती है, क्योंकि वो प्रदूषण करती है। सरकार को 20 साल हो गए तो अब जनता भी देख रही है कि किन लोगों ने विश्वासघात किया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तान, patnaFri, 21 Feb 2025 03:54 PM
share Share
Follow Us on
15 साल पुरानी गाड़ी प्रदूषण फैलाती है, सरकार को तो 20 साल हो गए: तेजस्वी का किस पर निशाना?

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसते हुए नीतीश सरकार पर हमला बोला है। उन्होने कहा कि जिस तरह 15 साल से पुरानी गाड़ी को सरकार भी चलाने की इजाजत नहीं देती है, क्योंकि वो प्रदूषण करती है। सरकार को तो 20 साल हो गए हैं। जनता भी देख रही है कि किन लोगों ने विश्वासघात किया। शुक्रवार को 14 विधानसभा क्षेत्रों के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद कार्यक्रम के पूर्व पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान कही।

तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार में केवल बने रहना है। बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है। साक्षरता, प्रति व्यक्ति आय में बिहार सबसे पीछे है। किसानों की आय में बिहार पीछे है। बेरोजगारी पलायन और गरीबी में बिहार आगे है। जनता ने 11 साल केंद्र में और 20 साल यहां मौका दिया है। 15 साल से पुरानी गाड़ी को सरकार भी चलाने की इजाजत नहीं देती है, क्योंकि वो प्रदूषण करती है। सरकार को 20 साल हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:हमारी सरकार बनेगी तो EVM हटाएंगे, बोले तेजस्वी यादव
ये भी पढ़ें:नीतीश के गढ़ नालंदा में गरजे तेजस्वी यादव, बोले- बिहार के लोग बदलाव चाहते हैं

वहीं बीजेपी के पूर्व सांसद आरके सिंह के बयान को भाजपा का निजी मामला बताते हुए किसी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा में 3-4 गुट हैं। जहां तक एनडीए में तालमेल की बात है तो जमीनी स्तर पर तालमेल नहीं दिखता है। उन्होंने आरोप लगाया कि एनडीए के लोगों का बस सौदा होता है, कि सरकार में केवल बने रहना है। बिहार की जनता से कोई लेना देना नहीं है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें