Hindi Newsऑटो न्यूज़Toyota Land Cruiser 300 bookings open and prices start at Rs 2.31 crore, check details

लग्जरी + पावर; आ गई ऑफ-रोडिंग SUV के शौकीनों की पहली पसंद, कीमत ज्यादा फिर भी जबरदस्त डिमांड; कंपनी ने शुरू कर दी बुकिंग

टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी लैंड क्रूजर 300 (Toyota Land Cruiser 300) को लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी दो वैरिएंट्स ZX और GR-S में उपलब्ध होगी। आइए इसकी कीमत और खासियत जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 19 Feb 2025 01:14 PM
share Share
Follow Us on
लग्जरी + पावर; आ गई ऑफ-रोडिंग SUV के शौकीनों की पहली पसंद, कीमत ज्यादा फिर भी जबरदस्त डिमांड; कंपनी ने शुरू कर दी बुकिंग

टोयोटा ने भारतीय बाजार में अपनी शानदार एसयूवी लैंड क्रूजर 300 को लॉन्च कर दिया है। यह एसयूवी दो वैरिएंट्स ZX और GR-S में उपलब्ध होगी। ZX वैरिएंट की कीमत 2.31 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम) और GR-S वैरिएंट की कीमत 2.41 करोड़ (एक्स-शोरूम) रखी गई है। अब इस दमदार एसयूवी की बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसे भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में लाया जा रहा है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

ये भी पढ़ें:34 किमी. का माइलेज देने वाली ये मारुति कार हुई टैक्स फ्री, पूरे ₹1.41 लाख की बचत

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Toyota Land Cruiser

Toyota Land Cruiser

₹ 2.1 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Land Rover Range Rover Sport

Land Rover Range Rover Sport

₹ 1.64 - 1.84 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Porsche Taycan

Porsche Taycan

₹ 1.89 - 2.53 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz Maybach EQS

Mercedes-Benz Maybach EQS

₹ 2.25 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Lexus LM

Lexus LM

₹ 2 - 2.5 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Lotus Emeya

Lotus Emeya

₹ 2.34 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

लैंड क्रूजर 300 का इंजन और परफॉर्मेंस

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 को V6 डीजल इंजन के साथ पेश किया गया है, जिसमें ट्विन-टर्बो चार्जिंग की सुविधा दी गई है। यह इंजन 304bhp की पावर और 700nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन को 10-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से जोड़ा गया है, जो सभी चार पहियों को पावर देता है।

मल्टी-टेरेन मॉनिटर जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी

इसके अलावा इसमें मल्टी-टेरेन सेलेक्ट (MTS) और मल्टी-टेरेन मॉनिटर जैसी एडवांस टेक्नोलॉजी दी गई हैं, जिससे मुश्किल रास्तों पर भी SUV आसानी से चल सके। यह ऑफ-रोडिंग के लिए एक बेहतरीन फीचर है।

इंटीरियर और फीचर्स

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 के इंटीरियर को लक्जरी और कंफर्ट को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है। इसमें प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री के साथ सॉफ्ट-टच मटेरियल और एलीगेंट ट्रिम फिनिशिंग की गई है। ये एसयूवी 8-वे पावर एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स जो मेमोरी फंक्शन के साथ आती है। ZX वैरिएंट में दो इंटीरियर कलर ऑप्शन – न्यूट्रल बेज और ब्लैक दिया गया है। GR-S वैरिएंट में स्पोर्टी ब्लैक और डार्क रेड अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा इस एसयूवी में 4-जोन क्लाइमेट कंट्रोल सिस्टम और सनरूफ दिया गया है।

टोयोटा की आधिकारिक टिप्पणी

टोयोटा किर्लोस्कर मोटर के वाइस प्रेसिडेंट वरिंदर वधवा ने कहा कि लैंड क्रूजर 300 पावर, रिफाइनरी और ऑफ-रोड क्षमताओं का बेहतरीन मिश्रण है। यह टोयोटा के TNGA-F प्लेटफॉर्म पर आधारित है, जिससे इसकी ड्राइविंग परफॉर्मेंस में सुधार हुआ है। ट्विन-टर्बो V6 इंजन, एडवांस सेफ्टी फीचर्स और शानदार डिजाइन इसे ग्राहकों के लिए एक बेहतरीन विकल्प बनाते हैं।

टोयोटा लैंड क्रूजर 300 एक ऐसी एसयूवी है, जो साहसिक ड्राइविंग और शानदार आराम दोनों को ध्यान में रखकर बनाई गई है। चाहे दुर्गम रास्तों पर सफर हो या शहर की सड़कों पर ड्राइविंग, यह एसयूवी बेहतर परफॉर्मेंस और लग्जरी का अनोखा एक्सपीरियंस देती है।

ये भी पढ़ें:टेस्टिंग के दौरान फिर दिखी 7-सीटर मारुति ग्रैंड विटारा, जानिए पूरी डिटेल्स

क्या लैंड क्रूजर 300 है आपके लिए बेस्ट ऑप्शन?

अगर आप एक प्रीमियम SUV की तलाश में हैं, जो दमदार इंजन, अत्याधुनिक फीचर्स और शानदार ऑफ-रोडिंग क्षमता से लैस हो, तो टोयोटा लैंड क्रूजर 300 आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। हालांकि, इसकी हाई प्राइस इसे एक एक्सक्लूसिव लक्जरी SUV बनाती है, जो चुनिंदा ग्राहकों के लिए ही उपयुक्त होगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें