Hindi Newsऑटो न्यूज़top-10 best-selling motorcycles december 2024

नंबर-1 की पोजीशन से हट ही नहीं रही ये मोटरसाइकिल, फिर पीछे छूटे शाइन, पल्सर; देखें टॉप-10 की लिस्ट

हीरो स्प्लेंडर दिसंबर, 2024 में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल रहीर। हालांकि, इस दौरान स्प्लेंडर की बिक्री में सालाना आधार पर 34.51 पर्सेंट की गिरावट देखी गई।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 03:42 PM
share Share
Follow Us on
नंबर-1 की पोजीशन से हट ही नहीं रही ये मोटरसाइकिल, फिर पीछे छूटे शाइन, पल्सर; देखें टॉप-10 की लिस्ट

भारतीय ग्राहकों के बीच हीरो स्प्लेंडर (Hero Splendor) का दबदबा लगातार बना हुआ है। इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि एक बार फिर बीते महीने यानी दिसंबर, 2024 में हीरो स्प्लेंडर देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल बन गई। हालांकि, इस दौरान स्प्लेंडर की बिक्री में सालाना आधार पर 34.51 पर्सेंट की गिरावट देखी गई। जबकि कुल मोटरसाइकिल बिक्री में स्प्लेंडर की हिस्सेदारी 36.24 पर्सेंट हो गई। आइए जानते हैं बीते महीने 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल की बिक्री के बारे में विस्तार से।

दूसरे नंबर पर रही होंडा शाइन

बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर होंडा शाइन रही। होंडा शाइन ने इस दौरान 30.71 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 1,00,841 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि तीसरे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज पल्सर रही। बजाज पल्सर ने इस दौरान 42.72 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 65,571 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की। जबकि चौथे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एचएफ डीलक्स रही। हीरो एचएफ डीलक्स ने इस दौरान 31.89 पर्सेंट की सालाना गिरावट के साथ कुल 41,713 यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री की।

40 पर्सेंट से ज्यादा घटी प्लैटिना की बिक्री

पांचवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 रही। क्लासिक 350 को इस दौरान कुल 29,637 नए ग्राहक मिले। जबकि छठे नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में बजाज प्लैटिना रही। प्लैटिना को बीते महीने कुल 25,584 नए ग्राहकों ने खरीदा। जबकि सातवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में सीबी यूनिकॉर्न रही। सीबी यूनिकॉर्न को बीते महीने कुल 20,991 नए ग्राहक मिले।

दसवें नंबर पर रही टीवीएस राइडर

दूसरी ओर आठवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस अपाचे रही। टीवीएस अपाचे को इस दौरान 20,850 नए ग्राहक मिले। जबकि नौवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में हीरो एक्सट्रीम 125R रही। हीरो एक्सट्रीम 125R को इस दौरान कुल 17,473 नए ग्राहक मिले। जबकि दसवें नंबर पर बिक्री की इस लिस्ट में टीवीएस राइडर रही। टीवीएस राइडर को इस दौरान कुल 17,454 नए ग्राहक मिले।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें