Hindi Newsऑटो न्यूज़Top 5 Electric Scooters Do Not Require Licence And Registration In 2024

बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर 150Km तक दौड़ेंगे!

  • इस साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने भारतीय बाजार में नया माइलस्टोन सेट कर लिया है। देश की टॉप कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक ईवी, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी शामिल हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 24 Dec 2024 04:41 PM
share Share
Follow Us on
बिना ड्राइविंग लाइसेंस और रजिस्ट्रेशन वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर, फुल चार्ज पर 150Km तक दौड़ेंगे!

इस साल इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर सेगमेंट ने भारतीय बाजार में नया माइलस्टोन सेट कर लिया है। देश की टॉप कंपनियों में ओला इलेक्ट्रिक, बजाज चेतक ईवी, टीवीएस आईक्यूब, एथर एनर्जी शामिल हैं। हालांकि, इन कंपनियों के अलावा कई ऐसे स्कूटर की डिमांड छोटे शहरों में देखने को मिली है, जिनमें ड्राइविंग लाइसेंस या रजिस्ट्रेशन की जरूरत नहीं होती। मोटर वाहन अधिनियम 1988 के मुताबिक, 250 वाट से कम पावर आउटपुट और 25Km/h की टॉप स्पीड वाले इलेक्ट्रिक स्कूटर को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होती। देश के ऐसे ही 5 टॉप मॉडल के बारे में जानते हैं।

बिना लाइसेंस-रजिस्ट्रेशन वाले 5 इलेक्ट्रिक स्कूटर
नंमॉडलएक्स-शोरूम कीमत
1लोहिया ओमा स्टार40,850 रुपए
2कोमाकी एक्सजीटी किमी42,500 रुपए
3एम्पीयर रेओ एलीट42,999 रुपए
4जेमोपाई मिसो44,000 रुपए
5ओकिनावा R3058,992 रुपए

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
BattRE Electric Mobility LoEV

BattRE Electric Mobility LoEV

₹ 59,900

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BattRE Electric Mobility ONE

BattRE Electric Mobility ONE

₹ 74,000

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Odysse Electric V2

Odysse Electric V2

₹ 77,250 - 1 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Odysse Electric Trot

Odysse Electric Trot

₹ 99,999

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Prevail Electric Elite

Prevail Electric Elite

₹ 1.3 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Odysse Electric Evoqis

Odysse Electric Evoqis

₹ 1.71 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

1. लोहिया ओमा स्टार
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 40,850 रुपए है। इसमें 250 W पावर वाली मोटर मिलती है। ये BLDC हब मोटर है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25Km है। वहीं, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 70Km है। कंपनी के मुताबिक, ये 4.5 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है। इसका कर्व वेट 66Kg है। इसमें लो बैटरी इंडीकेटर, टेल लाइट बल्ब, टर्न सिग्नल लैम्प और हेडलैम्प दी है।

ये भी पढ़ें:लोगों की इनकम में इन 10 कारों ने लगाए चार चांद, सालभर में कमवा दिए लाखों रुपए!

2. कोमाकी XGT KM
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 42,500 रुपए है। इसमें 60 V पावर वाली मोटर मिलती है। ये BLDC हब मोटर है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 60Km है। वहीं, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 130 से 150Km है। कंपनी के मुताबिक, ये 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी बैटरी पर 1 साल की वारंटी देती है। इसमें ट्यूबलैस टायर्स, डिस्क ब्रेक, अल्ट्रा ब्राइट फुल LED लाइटिंग सिस्टम दिया है।

3. एम्पीयर रेओ एलीट
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 42,999 रुपए है। इसमें 250 W पावर वाली मोटर मिलती है। ये BLDC हब मोटर है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25Km है। वहीं, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 55 से 60 Km है। कंपनी के मुताबिक, ये 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी बैटरी पर 2 साल की वारंटी देती है। इसका कर्व वेट 70Kg है। इसमें चार्जिंग पॉइंट, स्पीडोमीटर, पैसेंजर फुटरेस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं।

ये भी पढ़ें:अब पुरानी कार खरीदना भी हो गया महंगा, सरकार ने GST बढ़ाकर 18% किया

4. एम्पीयर रेओ एलीट
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 44,000 रुपए है। इसमें 250 W पावर वाली मोटर मिलती है। ये BLDC हब मोटर है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25Km है। वहीं, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 60 Km है। कंपनी के मुताबिक, ये 3 से 4 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है। इसका कर्व वेट 45Kg है। इसमें एंटी थेप्ट अलॉर्म का फीचर मिलता है।

4. ओकिनावा R30
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की शुरुआती कीमत 58,992 रुपए है। इसमें 250 W पावर वाली मोटर मिलती है। ये BLDC हब मोटर है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25Km है। वहीं, सिंगल चार्ज पर इसकी रेंज 60 Km है। कंपनी के मुताबिक, ये 4 से 5 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है। कंपनी बैटरी पर 3 साल की वारंटी देती है। इसका कर्व वेट 150Kg है। इसमें LED के साथ DRL फंक्शन, रियर सस्पेंशन के साथ डुअल ट्यूब टेक्नोलॉजी, सेंट्रल लॉकिंग के साथ एंटी थेप्ट अलॉर्म जैसे फीचर्स दिए हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें