Hindi Newsऑटो न्यूज़Tata Motors announces special benefits for existing and new EV buyers

टेस्ला भारत आने के साइड इफेक्ट! टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर शुरू किया गजब का डिस्काउंट

  • एलन मस्क की टेस्ला इलेक्ट्रिक कार अभी भारत नहीं आई है। हालांकि, खबरों के मुताबिक अप्रैल से कंपनी जर्मन मेड टेस्ला कार भारत में बेचना शुरू कर देगी। कंपनी भारत में अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार के साथ एंट्री करने वाली है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 20 Feb 2025 03:38 PM
share Share
Follow Us on
टेस्ला भारत आने के साइड इफेक्ट! टाटा ने अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर शुरू किया गजब का डिस्काउंट

एलन मस्क की टेस्ला इलेक्ट्रिक कार अभी भारत नहीं आई है। हालांकि, खबरों के मुताबिक अप्रैल से कंपनी जर्मन मेड टेस्ला कार भारत में बेचना शुरू कर देगी। कंपनी भारत में अपनी सस्ती इलेक्ट्रिक कार के साथ एंट्री करने वाली है। इसकी कीमत करीब 21 लाख रुपए हो सकती है। इस बीच के इलेक्ट्रिक फोर-व्हीलर सेगमेंट की सबसे बड़ी कंपनी टाटा मोटर्स ने ग्राहकों के लिए अपनी इलेक्ट्रिक कारों पर डिस्काउंट का पिटारा खोल दिया है। दरअसल, हाल ही में कंपनी ने देश के अंदर 2 लाख इलेक्ट्रिक कार बेचने का माइलस्टोन पार किया है। इसी सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी लिमिटेड टाइम के लिए ऑफर लाई है। ग्राहकों को इस ऑफर का फायदा 45 दिनों तक मिलेगा।

टाटा मोटर्स भारत में 5 इलेक्ट्रिक मॉडल बेच रही है। इसमें टियागो EV, टिगोर EV, पंच EV, नेक्सन EV और कर्व EV शामिल है। इसकी कीमतें 7.99 लाख रुपए से शुरू होती है। टाटा मोटर्स वर्तमान में 2024 में 61,496 यूनिट की बिक्री के साथ टॉप इलेक्ट्रिक व्हीकल कंपनी है। जबकि 2023 में यह आंकड़ा 60,100 यूनिट का था। हालांकि, उनकी बाजार हिस्सेदारी 73% से घटकर 62% हो गई। भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में कंपनी ने अपने अपकमिंग मॉडल भी पेश किए थे। जिनमें मोस्ट अवेटेड हैरियर EV और सिएरा EV भी शामिल हैं। दोनों ही अपने ऑल-इलेक्ट्रिक अवतार में लॉन्च होने के लिए तैयार हैं।

ये भी पढ़ें:बैंक जाकर निकाल लो पैसा! हुंडई बाजार में लाने वाली ये 6 नई SUV, देख लो डिटेल

टाटा मोटर्स के ऑफर की डिटेल

टाटा मोटर्स ग्राहकों को जो लाभ दे रही है उसमें खासतौर से 50,000 रुपए तक का एक्सचेंज बोनस दे रही है। साथ ही, आकर्षक फाइनेंसिंग स्कीम भी दे रही है, जो जीरो डाउन पेमेंट के साथ 100% ऑन-रोड फंडिंग की अनुमति देती है। कर्व EV या नेक्सन EV खरीदने वाले ग्राहकों को टाटा पावर के चार्जिंग नेटवर्क पर 6 महीने का फ्री एक्सेस और 7.2 kW AC चार्जर सहित फ्री होम चार्जर इंस्टॉलेशन भी मिलेगा।

मौजूदा टाटा ग्राहकों के लिए लॉयल्टी रिवॉर्ड भी पेश किए गए हैं। नेक्सन EV या कर्व EV में अपग्रेड करने की इच्छा रखने वाले मौजूदा टाटा EV ओनर्स 50,000 रुपए का लॉयल्टी बोनस प्राप्त कर सकते हैं। जबकि EV में स्विच करने वाले टाटा ICE व्हीकल ओनर्स 20,000 रुपए के लॉयल्टी बोनस का लाभ उठा सकते हैं।

ये भी पढ़ें:अब 5-स्टार सेफ्टी मिलना नहीं होगा आसान, भारत NCAP में होगी इस फीचर की टेस्टिंग

टाटा मोटर्स के अधिकारियों पर टेस्ला की नजर
टेस्ला की भारत आने वाली कुछ रिपोर्ट में दावा किया गया है कि टेस्ला अपने भारतीय कारोबार के लिए टाटा मोटर्स के टॉप अधिकारियों की तलाश कर रही है। टेस्ला वर्तमान में अपनी भारतीय यूनिट के लिए भी कई पदों पर भर्ती कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार, टेस्ला 25,000 अमेरिकी डॉलर (लगभग 21 लाख रुपए) की कीमत वाले सस्ते EV मॉडल पेश करने की योजना बना रही है। अमेरिकी कार कंपनी ने अपने शोरूम के लिए दिल्ली और मुंबई के कुछ जगह को चुना है। पीटीआई के मुताबिक, इसने भारत में अपनी बिक्री शुरू करने के लिए मुंबई में बीकेसी और दिल्ली में एयरोसिटी को संभावित स्थानों के रूप में चुना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें