Hindi Newsऑटो न्यूज़Steelbird launches vintage style helmets starting at Rs 959

स्टीलबर्ड ने लॉन्च की विंटेज हेलमेट सीरीज, स्टाइल और सेफ्टी दोनों मिलेगी; कीमत 959 रुपए से शुरू

  • स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई विंटेज-प्रेरित हेलमेट्स की रेंज SBH-54, SBH-55 और SBH-56 लॉन्च की है। ये हेलमेट्स उन राइडर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं जो स्टाइल और सुरक्षा दोनों का ध्यान रखते हैं।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानTue, 17 Dec 2024 12:50 PM
share Share
Follow Us on
स्टीलबर्ड ने लॉन्च की विंटेज हेलमेट सीरीज, स्टाइल और सेफ्टी दोनों मिलेगी; कीमत 959 रुपए से शुरू

स्टीलबर्ड हाई-टेक इंडिया लिमिटेड ने अपनी नई विंटेज-प्रेरित हेलमेट्स की रेंज SBH-54, SBH-55 और SBH-56 लॉन्च की है। ये हेलमेट्स उन राइडर्स के लिए डिजाइन किए गए हैं जो स्टाइल और सुरक्षा दोनों का ध्यान रखते हैं। ये हेलमेट्स मजबूत थर्मोप्लास्टिक शेल से बनाए गए हैं, जो बेहतर इम्पैक्ट रेसिस्टेंस प्रदान करता है और साथ ही हल्का भी है। हाई-डेंसिटी ईपीएस (एक्सपैंडेड पोलिस्टाइरीन) सामग्री झटकों को प्रभावी तरीके से सोखती है, जिससे राइडर की सुरक्षा बढ़ती है। इस विंटेज सीरीज की शुरुआती कीमत 959 रुपए है।

हेलमेट का पॉलिकार्बोनेट (पीसी) एंटी-स्क्रैच कोटेड वाइजर क्रोम फिनिश के साथ आता है, जो इसे टिकाऊ और क्लासिक लुक प्रदान करता है। यह हेलमेट छोटे वाइजर, लंबे वाइजर और बिना वाइजर के तीन वेरिएंट्स में उपलब्ध है, ताकि राइडर अपनी पसंद के अनुसार चयन कर सकें। हेलमेट के पीछे एक अनोखा लेदर स्ट्रैप है, जो इसे विंटेज लुक देता है। इसका इंटीरियर न केवल स्टाइलिश है, बल्कि लंबी राइड्स के लिए आरामदायक भी है। क्विक-रिलीज माइक्रो-मेट्रिक बकल की सुविधा इसे पहनने और उतारने को बेहद आसान बनाती है।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Audi RS Q8

Audi RS Q8

₹ 2.07 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 660

Aprilia RS 660

₹ 17.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Aprilia RS 457

Aprilia RS 457

₹ 4.14 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Kawasaki Z900 RS

Kawasaki Z900 RS

₹ 16.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Bajaj Pulsar RS200

Bajaj Pulsar RS200

₹ 1.74 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
ये भी पढ़ें:साल खत्म भी नहीं हुआ और इस कंपनी ने बेच डाले 4 लाख से ज्यादा इलेक्ट्रिक स्कूटर

यह हाफ-फेस हेलमेट बेहतर वेंटिलेशन प्रदान करता है और आवश्यक सुरक्षा कवरेज भी सुनिश्चित करता है। इसे तीन साइज मीडियम (580mm), लार्ज (600mm), और एक्स्ट्रा लार्ज (620mm) में आती है। ताकि विभिन्न राइडर्स की जरूरतों को पूरा किया जा सके। SBH-54, SBH-55 और SBH-56 हेलमेट्स अब सभी अधिकृत स्टीलबर्ड डीलर्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर उपलब्ध हैं। यह विंटेज सीरीज 959 से 1199 रुपए की कीमत में उपलब्ध रहेगी।

ये भी पढ़ें:10000 बुकिंग मिलने का इम्पैक्ट, कंपनी इस SUV का प्रोडक्शन 30% बढ़ाएगी

स्टीलबर्ड हेलमेट्स के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव कपूर ने कहा, "भारत में हर घंटे 53 सड़क दुर्घटनाएं होती हैं और 19 लोगों की जान जाती है, जिसमें से 45% दुर्घटनाएं दोपहिया वाहनों से जुड़ी होती हैं। ऐसे में राइडर्स के लिए यह जरूरी है कि वे सुरक्षा को प्राथमिकता दें और स्टाइल के साथ कोई समझौता ना करें। हमारी SBH विंटेज सीरीज के साथ, हम ऐसे हेलमेट्स प्रदान करना चाहते हैं जो ना केवल ग्लोबल सेफ्टी स्टैंडर्ड्स पर खरे उतरें, बल्कि राइडर्स को एक अलग और आरामदायक डिजाइन भी मिले।।"

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें