Hindi Newsऑटो न्यूज़Skoda Kylaq Dominate Kodiaq and Superb in January 2025

पहले ही महीने चल गया स्कोडा काइलक SUV का जादू, इतने लोगों ने खरीद डाला; कीमत ₹7.89 लाख

  • स्कोडा की जनवरी 2025 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 5 मॉडल बेच रही है। इसमें काइलक उसकी सबसे लेटेस्ट कार है। काइलक के आने से कंपनी का स्थिति काफी मजबूत हुई है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 8 Feb 2025 10:26 AM
share Share
Follow Us on
पहले ही महीने चल गया स्कोडा काइलक SUV का जादू, इतने लोगों ने खरीद डाला; कीमत ₹7.89 लाख

स्कोडा की जनवरी 2025 सेल्स का ब्रेकअप डेटा सामने आ गया है। कंपनी भारतीय बाजार में कुल 5 मॉडल बेच रही है। इसमें काइलक उसकी सबसे लेटेस्ट कार है। काइलक के आने से कंपनी का स्थिति काफी मजबूत हुई है। ये उसकी देश के अंदर बिकने वाली सबसे सस्ती SUV भी है। ये अपने सेगमेंट में भी ये कई मॉडल से सस्ती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7.89 लाख रुपए है। यही वजह है कि जनवरी में सेल्स के पहले ही कुछ दिनों में इसकी शानदार शुरुआत हुई है। पिछले महीने इसकी 1,242 यूनिट बिकीं। इसने काइलक और कोडिया को पीछे छोड़ दिया। वहीं, स्लाविया और कुशाक से भी इसका अंतर ज्यादा बड़ा नहीं रहा।

स्कोडा कार सेल्स जनवरी 2025
मॉडलयूनिट
स्लाविया1,510
कुशाक1,371
काइलक1,242
कोडियाक10
सुपर्ब0
टोटल4,133

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

स्कोडा की जनवरी 2025 सेल्स की बात करें तो स्लाविया की 1,510 यूनिट, कुशाक की 1,371 यूनिट, काइलक की 1,242 यूनिट, कोडियाक की 10 यूनिट और सुपर्ब की 0 यूनिट बिकीं। इस तरह इसकी कुल 4,133 यूनिट बिकीं। उम्मीद इस बात की है कि फरवरी में काइलक की सेल्स के आंकड़े और बेहतर होंगे। ये भी हो सकता है कि ये कंपनी के लिए सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बन जाए। काइलक का वेटिंग पीरियड भी 4 महीने तक पहुंच गया है। इसके बेस क्लासिक ट्रिम की वेटिंग पीरियड सबसे ज्यादा है। इस ट्रिम को सिर्फ मैनुअल गियरबॉक्स और लिमिटेड कलर ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।

ये भी पढ़ें:नेक्सन, सफारी, हैरियर या कर्व नहीं, बल्कि टाटा के लिए ब्रांड बन गई ये SUV

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग से लैस
स्कोडा काइलक के भारत न्यू कार असेसमेंट प्रोग्राम द्वारा आयोजित क्रैश टेस्ट के परफॉर्मेंस की बात करें तो इस SUV ने भारत NCAP टेस्ट में शानदार प्रदर्शन किया है। इसने एडल्ट ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटिगरी में 97 फीसदी और चाइल्ड ऑक्यूपेंट सेफ्टी कैटिगरी में 92 पर्सेंट अंक हासिल किए। यह 4 मीटर से छोटी SUV सेगमेंट में सबसे सुरक्षित ICE कार बन गई है। इस उपलब्धि ने स्कोडा के लिए एक नया बेंचमार्क स्थापित किया है। ऐसे में इस बजट SUV पर लोगों का भरोसा बढ़ गया है।

स्कोडा काइलक का इंजन और डायमेंशन
इस SUV में सिंगल 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया है, जो 115hp पावर जनरेट करता है। इसके मिड-स्पेक सिग्नेचर में 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक ऑप्शन नहीं मिलेगा। इसमें 6-स्पीड मैनुअल मिलेगा। स्कोडा का दावा है कि काइलक 0 से 100kph की स्पीड महज 10.5 सेकेंड में पकड़ सकती है। इसकी लंबाई में 3,995 mm, चौड़ाई में 1,975 mm और ऊंचाई में 1,575 mm है। इसका व्हीलबेस 2,566 mm है। इसका ग्राउंड क्लीयरेंस 189 mm है। इसमें क्लास-लीडिंग के साथ 446 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। जिसे पीछे की सीटों को मोड़ने पर 1,265 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है।

ये भी पढ़ें:बुरी तरह फ्लॉप हो गई ये SUV, जनवरी में इसे एक भी ग्राहक नहीं मिला

स्कोडा काइलक के सभी वैरिएंट के फीचर्स की डिटेल

स्कोडा काइलक क्लासिक ट्रिम के फीचर्स: इसमें 16-इंच स्टील व्हील, 6 एयरबैग, सेंट्रल लॉकिंग, मैनुअल डे/नाइट IRVM, ISOFIX एंकर, सभी पैसेंजर्स के लिए थ्री-पॉइंट सीट बेल्ट, सभी पैसेंजर्स के लिए एडजस्टेबल हेडरेस्ट, ट्रैक्शन कंट्रोल, ऑटो इंजन स्टार्ट-स्टॉप, पावर विंडो, मैनुअल AC, रियर AC वेंट, डिजिटल MID के साथ एनालॉग डायल, फ्रंट सेंटर आर्म रेस्ट, 12V चार्जिंग सॉकेट (फ्रंट), टिल्ट स्टीयरिंग एडजस्ट, पावर्ड विंग मिरर, फैब्रिक सीट और 4 स्पीकर शामिल है।

स्कोडा काइलक सिग्नेचर ट्रिम के फीचर्स:इसमें क्लासिक के फीचर्स के साथ 16-इंच एलॉय व्हील, टायर प्रेशर मॉनिटर, रियर डिफॉगर, डैश, डोर पैनल और सीट फैब्रिक पर डुअल-टोन फिनिश, 5-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट, स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल, AC वेंट और डोर हैंडल पर क्रोम गार्निश, USB टाइप-C स्लॉट (सामने), रियर पार्सल शेल्फ और 2 ट्वीटर शामिल हैं।

स्कोडा काइलक सिग्नेचर+ ट्रिम के फीचर्स:इसमें सिग्नेचर के सभी फीचर्स के साथ 6MT और 6AT गियरबॉक्स ऑप्शन, रियर सेंटर आर्म रेस्ट, 10-इंच टचस्क्रीन, ऑटो AC, डिजिटल डायल, पावर फोल्डिंग विंग मिरर, क्रोम गार्निश के साथ लेदर-रैप्ड स्टीयरिंग, क्रूज कंट्रोल, डैश इंसर्ट और पैडल शिफ्टर्स शामिल हैं।

स्कोडा काइलक प्रेस्टीज ट्रिम के फीचर्स:इसमें सिग्नेचर+ के सभी फीचर्स के साथ 17-इंच एलॉय, रियर वाइपर, ऑटो-डिमिंग IRVM, पावर्ड सनरूफ, वेंटिलेटिड सीटें, लेदर अपहोल्स्ट्री और पावर्ड फ्रंट सीटें शामिल है। इसका मुकाबला मारुति ब्रेजा, टाटा नेक्सन, हुंडई वेन्यू, महिंद्रा XUV 3XO, किआ सोनेट जैसे मॉडल से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें