Hindi Newsऑटो न्यूज़Renault KIGER and TRIBER MY25 get more powerful with smart upgrades and new features, Check all details

अपग्रेड होकर आई देश की सबसे सस्ती ये 7-सीटर कार, कंपनी ने ठूंस-ठूंसकर भरे फीचर्स; ये मॉडल भी हो गया अपडेट

कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने काइगर (KIGER) और ट्राइबर (TRIBER) का MY25 मॉडल पेश किया है। अब इसमें कई स्मार्ट अपग्रेड और नए फीचर्स देखने को मिलते हैं। इसके साथ अब और भी दमदार इंजन पेश किया है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीMon, 17 Feb 2025 05:24 PM
share Share
Follow Us on
अपग्रेड होकर आई देश की सबसे सस्ती ये 7-सीटर कार, कंपनी ने ठूंस-ठूंसकर भरे फीचर्स; ये मॉडल भी हो गया अपडेट

कार निर्माता कंपनी रेनो (Renault) ने अपने सेगमेंट में सबसे किफायती ऑटोमैटिक टर्बो वैरिएंट पेश किया है, जिसकी कीमत 9.99 लाख रुपये है। इससे ड्राइविंग का एक्सपीरियंस और बेहतर हो गया है। अब रेनो काइगर (Renault KIGER) और ट्राइबर (Renault TRIBER) के सभी वैरिएंट में 4 पावर विंडो और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग स्टैंडर्ड फीचर के रूप में दिए जा रहे हैं। RXL और उससे ऊपर के वैरिएंट्स में 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो एंड्रॉएड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करता है। साथ ही रियर व्यू कैमरा जैसे स्मार्ट फीचर्स जोड़े गए हैं। 'ह्यूमन फर्स्ट' पहल को आगे बढ़ाते हुए रेनो इंडिया ने काइगर और ट्राइबर के 2025 मॉडल को सभी वैरिएंट में 17 सेफ्टी फीचर्स के साथ और भी सुरक्षित बना दिया है।

ये भी पढ़ें:ये देश की सबसे सस्ती कार, कीमत सिर्फ ₹3.61 लाख; अब कंपनी ला रही इसका नया मॉडल

8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम

ग्राहकों और बाजार की प्रतिक्रिया को ध्यान में रखते हुए नए काइगर और ट्राइबर में सभी 4 पावर विंडो और रिमोट सेंट्रल लॉकिंग को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शामिल किया गया है। वहीं, ग्राहकों की सुविधा और बेहतरीन ड्राइविंग एक्सपीरियंस के लिए RXL वैरिएंट से 8-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, एप्पल कारप्ले, एंड्रॉइड ऑटो और रियर-व्यू कैमरा जैसे एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं, जिससे कारें पहले से ज्यादा स्मार्ट बन गई हैं।

सभी रेनो मॉडल अब E-20 फ्यूल के अनुकूल

रेनो ने काइगर के RXT(O) वैरिएंट में टर्बो पेट्रोल CVT गियरबॉक्स को शामिल किया है, जिसकी कीमत 9,99,995 रुपए रखी गई है। यह उन ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प है, जो मॉडर्न डिजाइन, एडवांस टेक्नोलॉजी और मजेदार ड्राइविंग एक्सपीरियंस की तलाश में हैं। सभी रेनो मॉडल अब E-20 फ्यूल के अनुकूल हैं। वहीं, "ह्यूमन फर्स्ट" पहल को आगे बढ़ाते हुए रेनो इंडिया ने काइगर और ट्राइबर के 2025 मॉडल में सभी वैरिएंट्स में 17 सेफ्टी फीचर्स शामिल किए हैं, जिससे सेफ्टी और कंफर्ट का नया लेवल तय किया जा सके।

Renault KIGER

रेनो काइगर (Renault KIGER) का अपग्रेड

रेनो काइगर में अब ज्यादा स्मार्ट फीचर्स और आकर्षक डिजाइन देखने को मिलती है। रेनो काइगर के RXE वैरिएंट में अब सभी 4 पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग दी गई है। RXL वैरिएंट में 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा गया है, जो एंड्रॉएड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ आता है। इसमें रियर-व्यू कैमरा और स्टीयरिंग-माउंटेड कंट्रोल भी दिया गया है, जिससे ड्राइविंग का अनुभव और बेहतर हो जाता है।

RXT(O) वैरिएंट में फ्लेक्स व्हील्स जोड़े गए हैं और अब यह सेगमेंट में सबसे किफायती कीमत पर टर्बो इंजन के साथ CVT ट्रांसमिशन भी उपलब्ध है, जो इसे दमदार परफॉर्मेंस चाहने वालों के लिए एक शानदार विकल्प बनाता है। RXZ टर्बो वैरिएंट में अब स्मार्ट एक्सेस कार्ड और रिमोट इंजन स्टार्ट की सुविधा दी गई है, जिससे कार चलाने का अनुभव और आरामदायक हो गया है।

Renault TRIBER

रेनो ट्राइबर (Renault TRIBER) का अपग्रेड

रेनो ट्राइबर में भी अब पहले से ज्यादा आरामदायक फीचर्स जोड़े गए हैं। RXE वैरिएंट में सभी 4 पावर विंडो और सेंट्रल लॉकिंग दी गई है, जिससे इसे इस्तेमाल करना और भी आसान हो गया है। RXL वैरिएंट में अब 8-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जोड़ा गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले को सपोर्ट करता है। इसमें रियर-व्यू कैमरा, रियर पावर विंडो और रियर स्पीकर भी जोड़े गए हैं, जिससे सफर और आरामदायक हो गया है। RXT वैरिएंट में अब 15-इंच के फ्लेक्स व्हील्स दिए गए हैं, जो इसे ज्यादा स्टाइलिश और मजबूत बनाते हैं।

रेनो ट्राइबर की न्यू 2025 रेंज प्राइसिंग

रेनो ट्राइबर के कीमत की बात करें तो RXE मैनुअल वैरिएंट की कीमत 6,09995 रुपये है। वहीं, RXL वैरिएंट की कीमत 6,99995 रुपये, RXT वैरिएंट की कीमत 7,70995 रुपये, RXZ वैरिएंट की कीमत 8,22995 रुपये और AMT RXZ वैरिएंट की कीमत 8,74995 रुपये है।

रेनो काइगर की कीमत

रेनो काइगर के एनर्जी मैनुअल RXE वैरिएंट की कीमत 6,09995 रुपये, RXL वैरिएंट की कीमत 6,84995 रुपये, RXT+ वैरिएंट की कीमत 7,99995 रुपये, RXZ वैरिएंट की कीमत 8,79995 रुपये और एनर्जी एएमटी RXL वैरिएंट की कीमत 7,34995 रुपये, RXT+ वैरिएंट की कीमत 8,49995 रुपये, टर्बो मैनुअल RXZ वैरिएंट की कीमत 9,99995 रुपये, टर्बो CVT RXT+ वैरिएंट की कीमत 9,99995 रुपये और RXZ वैरिएंट की कीमत 10,99995 रुपये है।

ग्राहक अतिरिक्त 23,000 रुपये की कीमत चुकाकर चुनिंदा वैरिएंट पर डुअलटोन एक्सटीरियर बॉडीकलर मिल सकता है।

3 साल या 1,00,000KM की स्टैंडर्ड वारंटी

रेनो इंडिया ने 2025 की शुरुआत अपने ग्राहकों के लिए कई खास घोषणाओं के साथ की है। इस साल की शुरुआत में कंपनी ने अपने सभी नए ग्राहकों के लिए 3 साल या 1,00,000 किलोमीटर की स्टैंडर्ड वारंटी पेश की है, जो 7 साल या असीमित किमी. की एक्सटेंडेड वारंटी के साथ आती है, जो इस उद्योग में सबसे बेहतरीन मानी जा रही है। हाल ही में कंपनी ने चेन्नई के अंबत्तूर में अपना प्रमुख शोरूम ‘न्यू'आर स्टोर’ लॉन्च किया है। यह कंपनी के वैश्विक नेटवर्क आर्किटेक्चर पर आधारित है। भारत में लॉन्च किया गया अपनी तरह का पहला स्टोर है, जो यह दर्शाता है कि भारत रेनो की वैश्विक रणनीति में कितनी अहम भूमिका निभा रहा है।

ये भी पढ़ें:रेनो इंडिया ने शुरू की अपनी पहली ग्लोबल डीलरशिप, जानिए इसकी खासियत
ये भी पढ़ें:रेनो ने इन दो सस्ती SUVs पर दिया बंपर डिस्काउंट, सीधे ₹73,000 तक की बचत

रेनो इंडिया के CEO ने क्या कहा?

इस लॉन्च के मौके पर रेनो इंडिया के CEO और प्रबंध निदेशक वेंकटराम एम ने कहा कि भारत रेनो की वैश्विक रणनीति में एक अहम स्थान रखता है। हम यहां के ग्राहकों की बदलती जरूरतों के मुताबिक मोबिलिटी को और स्मार्ट और सुलभ बनाने के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। नया रेनो लाइन-अप पहले से ज्यादा एडवांस और आकर्षक है, जिसमें स्टाइल, आराम और आधुनिक फीचर्स का बेहतरीन संतुलन देखने को मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें