Hindi Newsऑटो न्यूज़ola once again became the countrys number-1 electric two-wheeler manufacturer

शानदार पलटवार! महीनेभर में ही इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने वापस लिया नंबर-1 का ताज; जानिए डिटेल्स

दिग्गज देसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला ने बीते महीने यानी जनवरी, 2025 में शानदार बिक्री की है। इस दौरान ओला इलेक्ट्रिक ने कुल 24,341 यूनिट टू-व्हीलर की रिटेल बिक्री की।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 2 Feb 2025 12:01 PM
share Share
Follow Us on
शानदार पलटवार! महीनेभर में ही इस इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ने वापस लिया नंबर-1 का ताज; जानिए डिटेल्स

दिग्गज देसी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता ओला ने बीते महीने यानी जनवरी, 2025 में शानदार बिक्री की है। इस दौरान ओला इलेक्ट्रिक ने कुल 24,341 यूनिट टू-व्हीलर की रिटेल बिक्री की। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, इस बिक्री के दम पर एक बार फिर ओला इलेक्ट्रिक ने इस सेगमेंट में टॉप पोजीशन हासिल कर दिया। बता दें कि ओला इलेक्ट्रिक दिसंबर, 2024 में बजाज ऑटो से पिछड़कर दूसरे नंबर पर आ गई थी। आइए एक नजर डालते हैं पूरी खबर पर।

ये भी पढ़ें:323KM की रेंज, 155kmph की टॉप स्पीड, जानिए इस दमदार ई-बाइक की 5 खास बातें

इन मॉडल का है दबदबा

कंपनी ने हाल ही में घरेलू मार्केट में अपने जनरेशन 3 प्लेटफॉर्म बेस्ड इलेक्ट्रिक स्कूटर पोर्टफोलियो को पेश किया था। बता दें कि 4 kWh और 3 kWh बैटरी पैक के साथ उपलब्ध जनरेशन 3 ओला S1 प्रो को क्रमशः 1.35 लाख रुपये और 1.15 लाख रुपये की कीमतों पर लॉन्च किया गया था। जबकि ईवी रेंज का नेतृत्व फ्लैगशिप S1 Pro+ कर रहा है जिसमें 5.3 kWh और 4 kWh बैटरी विकल्प हैं जिनकी कीमत क्रमशः 1.70 लाख रुपये और 1.55 लाख रुपये है।

ये भी पढ़ें:होंडा की इस मोटरसाइकिल पर फिदा हुए ग्राहक, बिक्री में शान से बनी नंबर-1

जारी रहेगा ये डिस्काउंट

दूसरी ओर कंपनी ने यह भी ऐलान किया है कि वह S1 Pro और S1 X के साथ 35,000 रुपये तक की छूट के साथ स्कूटर के Gen 2 पोर्टफोलियो को रिटेल करना जारी रखेगी। इसके अलावा, MoveOS 5 का बीटा वर्जन भी फरवरी के मध्य से लाइव होगा। इसमें स्मार्टवॉच ऐप, स्मार्ट पार्क, ओला मैप्स द्वारा संचालित रोड ट्रिप मोड, लाइव लोकेशन शेयरिंग और इमरजेंसी एसओएस के रूप में कई शानदार फीचर्स मिलते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें