Hindi Newsऑटो न्यूज़Moto Morini Seiemmezzo 650 scrambler gets massive price cut of Rs. 1.90 lakh

एक झटके में 1.90 लाख रुपए सस्ती हो गई ये मोटरसाइकिल, अब बस इतने रुपए हो गई नई कीमत

  • देश के अंदर कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस लिस्ट में एक नाम आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) का हिस्सा रहने वाली मोटो मोरिनी का भी है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 22 Feb 2025 11:54 AM
share Share
Follow Us on
एक झटके में 1.90 लाख रुपए सस्ती हो गई ये मोटरसाइकिल, अब बस इतने रुपए हो गई नई कीमत

देश के अंदर कई ऑटोमोबाइल कंपनियां अपनी मोटरसाइकिल पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रही हैं। इस लिस्ट में एक नाम आदिश्वर ऑटो राइड इंडिया (AARI) का हिस्सा रहने वाली मोटो मोरिनी का भी है। दरअसल, कंपनी अपनी सेइमेज्जो 650 रेट्रो स्ट्रीट के अलावा के साथ सेइमेज्जो 650 स्क्रैम्बलर की कीमत में भी 1.90 लाख रुपए की कटौती की है। स्क्रैम्बलर की कीमत पहले 7.10 लाख रुपए थी, लेकिन कीमत में कटौती के बाद अब इसकी नई एक्स-शोरूम कीमत 5.20 लाख रुपए हो गई है।

अपनी फैमिली के रेट्रो स्ट्रीट की तरह ही स्क्रैम्बलर में कोई विज़ुअल या मैकेनिकल चेंजेस नहीं किए गए हैं। सेइमेज्जो रेट्रो स्ट्रीट से 20,000 रुपए ज्यादा कीमत पर स्क्रैम्बलर भारत के सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर को देखते हुए एक बेहतर मिडलवेट मोटरसाइकिल है। सेइमेज्जो स्क्रैम्बलर में वही 649cc, पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन लगा है जो रेट्रो स्ट्रीट में लगा है। यह इंजन 54bhp का मैक्सिमम पावर और 54Nm का मैक्सिमम पीक टॉर्क देता है। ये बेहतरीन ट्रैक्टेबिलिटी और अच्छा मिड-रेंज पंच और रिफाइनमेंट लेवल प्रदान करता है।

ये भी पढ़ें:KTM मोटरसाइकिल का भारत में दिखेगा दबदबा, बजाज ऑटो ₹1360 करोड़ का करेगी निवेश

यह ट्यूबलर फ्रेम के साथ आती है, जो अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनोशॉक पर टिका है। यह 19-इंच के फ्रंट व्हील और 17-इंच के रियर व्हील पर चलती है। ये ट्यूबलेस वायर-स्पोक व्हील हैं। फीचर की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फुल-LED लाइटिंग और स्विचेबल डुअल-चैनल ABS के साथ 5-इंच का TFT डिस्प्ले है। सेइमेज्जो 650 स्क्रैम्बलर रॉयल एनफील्ड बियर 650 को टक्कर देता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें