Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki e Vitara unofficial bookings now open, check all details

यहां हो रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग, फटाफट कैसे करें रिजर्व? यहां जानिए सबकुछ

अगर आप मारुति की पहले इलेक्ट्रिक एसयूवी ई-विटारा (e-Vitara) को खरीदना चाहते हैं, तो यह खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा (e-Vitara) की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है। आइए जानते हैं कि आप इसकी बुकिंग कैसे कर सकते हैं।

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीWed, 29 Jan 2025 02:11 PM
share Share
Follow Us on
यहां हो रही मारुति की पहली इलेक्ट्रिक SUV की बुकिंग, फटाफट कैसे करें रिजर्व? यहां जानिए सबकुछ

अगर आप एक दमदार और स्टाइलिश इलेक्ट्रिक SUV की तलाश में हैं, तो आपके लिए बड़ी खुशखबरी है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki) की पहली इलेक्ट्रिक SUV ई-विटारा (e-Vitara) की अनऑफिशियल बुकिंग शुरू हो चुकी है। कंपनी की नेक्सा (Nexa) डीलरशिप पर आप 25,000 रुपये के टोकन अमाउंट के साथ इसे बुक कर सकते हैं। आइए जरा विस्तार से इस ई-कार की खासियत जानते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति ई-विटारा को 10 कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे, सेफ्टी किट की डिटेल भी सामने आई

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...

कब होगी लॉन्च?

मारुति सुजुकी ई-विटारा (Maruti Suzuki e Vitara) की लॉन्चिंग मार्च 2025 में होने की संभावना है। यह SUV मारुति (Maruti) के प्रीमियम नेक्सा (Nexa) आउटलेट्स के जरिए बेची जाएगी।

10 कलर ऑप्शन में मिलेगी ई-विटारा

कंपनी इस SUV को 10 अलग-अलग कलर ऑप्शन्स में पेश करेगी, जिनमें सिंगल-टोन कलर्स: Splendid Silver, Arctic White, Opulent Red, Nexa Blue, Grandeur Grey, Bluish Black जैसे कलर ऑप्शन शामिल हैं। ड्यूल-टोन कलर्स की बात करें तो इसमें ग्राहकों को Arctic White + Bluish Black, Opulent Red + Bluish Black, Splendid Silver + Bluish Black, Land Breeze Green + Bluish Black जैसे कलर ऑप्शन मिलते हैं।

दमदार फीचर्स से होगी लैस

मारुति सुजुकी ई-विटारा (Maruti Suzuki e Vitara) में कंपनी ने फीचर्स का जबरदस्त पैक दिया है। यह पहली मारुति (Maruti) कार होगी, जिसमें Level-2 ADAS (Advanced Driver Assistance System) मिलेगा, जिससे आपकी ड्राइविंग और भी सुरक्षित होगी।

अन्य प्रमुख फीचर्स

अन्य प्रमुख फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, 10.25-इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, वायरलेस चार्जिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, हर्मन (Harman) का प्रीमियम म्यूजिक सिस्टम, पावर्ड ड्राइवर सीट, वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, रीयर सीट के लिए स्लाइड और रिक्लाइन फंक्शन और पैनोरमिक सनरूफ जैसे फीचर्स मिलेंगे।

बैटरी और रेंज: मिलेगी दमदार परफॉर्मेंस

मारुति ई-विटारा (Maruti e-Vitara) दो बैटरी पैक ऑप्शन में आएगी। इसमें 49kWh का बैटरी पैक और 61kWh का बैटरी पैक मिलता है। इसमें एक बार चार्ज करने पर 500 किमी. तक की रेंज मिलेगी, जो इसे लॉन्ग ड्राइव के लिए भी एक बेहतरीन विकल्प बनाती है।

ये भी पढ़ें:आखिर कितनी होगी मारुति ई-विटारा SUV की शुरुआती कीमत? यहां हो गया खुलासा

कैसे करें इस ईवी की बुकिंग?

अगर आप भी इस पावरफुल और फीचर-लोडेड इलेक्ट्रिक SUV को खरीदना चाहते हैं, तो जल्द ही अपने नजदीकी मारुति नेक्सा (Maruti Nexa) शोरूम पर जाएं और 25,000 रुपये में बुकिंग करा लें। लॉन्च के बाद इसकी कीमत और अन्य जानकारी भी सामने आएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें