Hindi Newsऑटो न्यूज़maruti jimny special concept version showcased

गजब! मारुति जिम्नी का स्पेशल कॉन्सेप्ट वर्जन हुआ शोकेस, डिजाइन बना देगी दीवाना

मारुति जिम्नी कॉन्करर नाम के इस कॉन्सेप्ट में इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाने के लिए कई तरह की एक्सेसरीज लगाई गई है। जबकि इसे डेजर्ट मैट और मैट ब्लैक रंगों के साथ एक बेहतरीन डुअल टोन थीम में तैयार किया गया है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानTue, 21 Jan 2025 04:05 PM
share Share
Follow Us on
गजब! मारुति जिम्नी का स्पेशल कॉन्सेप्ट वर्जन हुआ शोकेस, डिजाइन बना देगी दीवाना

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में मारुति सुजुकी ने जिम्नी पर बेस्ड एक ऑफ-रोड कॉन्सेप्ट वर्जन पेश किया है। जिम्नी कॉन्करर नाम के इस कॉन्सेप्ट में इसकी ऑफ-रोड क्षमता को बढ़ाने के लिए कई तरह की एक्सेसरीज लगाई गई है। जबकि इसे डेजर्ट मैट और मैट ब्लैक रंगों के साथ एक बेहतरीन डुअल टोन थीम में तैयार किया गया है। आइए एक नजर डालते हैं इसके शानदार लुक और जबरदस्त रोड प्रेजेंस वाली डिजाइन पर।

कुछ ऐसा हो गया है लुक

इसके लुक को बदलते हुए बाहर की तरफ डुअल-टोन कलरवे दिया है जहां फ्रंट को डेजर्ट मैट शेड में फिनिश किया गया है। जबकि रियर और रूफ को मैट ब्लैक शेड दिया गया है। फ्रंट में, अब हमें सुजुकी लेटरिंग के साथ क्लासिक ग्रिल मिलती है। वहीं, हलोजन इंडिकेटर और फॉग लाइट के साथ गोलाकार एलईडी प्रोजेक्टर हेडलाइट्स को बरकरार रखा गया है।

कुछ ऐसा होगा पावरट्रेन

दूसरी ओर नई जिम्नी में पीछे की तरफ स्पेयर व्हील को डेजर्ट मैट शेड में फिनिश किया गया है। वहीं, पीछे की तरफ एक मेटेलिक लैडर भी मौजूद है जो सीधे कार के लैडर फ्रेम चेसिस पर लगा हुआ लगता है। बता दें कि बोनट के नीचे मारुति जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट में मौजूदा 1.5L 4-सिलेंडर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन होने की संभावना है। हालांकि, मारुति जिम्नी कॉन्करर कॉन्सेप्ट के जल्द लॉन्च की कोई पुष्टि नहीं हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें