Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti eVitara sales start before September, all cars to get six airbags

सितंबर से पहले शुरू होई ई-विटारा की बिक्री, मारुति इस साल नई SUV भी लॉन्च करेगी; हर कार में 6 एयरबैग

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कहा ई-विटारा का एक बड़ा हिस्सा जापान और यूरोप के कई देशों सहित निर्यात बाजारों में जाएगा। वहीं, इसकी बिक्री सितंबर से पहले शुरू कर दी जाएगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 26 April 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
सितंबर से पहले शुरू होई ई-विटारा की बिक्री, मारुति इस साल नई SUV भी लॉन्च करेगी; हर कार में 6 एयरबैग

मारुति सुजुकी इंडिया की पहली इलेक्ट्रिक ई-विटारा SUV डीलर्स के पास पहुंचने लगी है। इससे ये साफ हो रहा है कि इसकी लॉन्चिंग के डेट नजदीक आ गई है। ऐसे में अब कंपनी ने भी इसकी लॉन्च डेट से सस्पेंस खत्म कर दिया है। कंपनी ने बताया कि इसे सितंबर 2025 से पहले लॉन्च कर दिया जाएगा। यानी ग्राहकों को अभी भी 5 महीने का इंतजार करना पड़ सकता है। दूसरी तरफ, फ्रोंक्स की सफलता के बाद कंपनी ने बताया कि वो नई SUV और छोटी हाइब्रिड कार तैयार कर रही है। साथ ही उसके पोर्टफोवलियो में शमिल सभी कारों में छह एयरबैग की सेफ्टी को स्टैंडर्ड किया जाएगा।

सितंबर से पहले ई-विटार की सेल शुरू

मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आर सी भार्गव ने कंपनी की चौथी तिमाही की नतीजों पर बताया कि ई-विटारा ईवी का प्रोडक्शन कंपनी की गुजरात प्लांट में किया जा रहा है। अपने पहले साल में मारुति ने ई-विटारा की लगभग 70,000 यूनिट के प्रोडक्शन की योजना बनाई है, जिसमें से एक बड़ा हिस्सा जापान और यूरोप के कई देशों सहित निर्यात बाजारों में जाएगा। वहीं, इसकी बिक्री सितंबर से पहले शुरू कर दी जाएगी।

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Tata Curvv EV

Tata Curvv EV

₹ 17.49 - 22.24 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra XUV 400 EV

Mahindra XUV 400 EV

₹ 16.74 - 17.69 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Creta EV

Hyundai Creta EV

₹ 17.99 - 23.5 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
MG ZS EV

MG ZS EV

₹ 18.98 - 26.64 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

ई-विटारा को हार्टेक्ट-ई नामक एक बिल्कुल नए ईवी प्लेटफॉर्म पर बनाया गया है। यह दो बैटरी कॉन्फिगरेशन 49kWh और 61kWh के साथ आएगी। एक बार चार्ज करने पर 500Km से अधिक की रेंज का दावा किया गया है। मारुति सुजुकी कनेक्ट के जरिए 60 से अधिक कनेक्टेड कार फीचर्स भी दे रही है।

यह SUV अपने प्रीमियम फीचर्स के साथ घरेलू और ग्लोबल दोनों ग्राहकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। इनमें LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, DRLs, LED टेललैंप, 18 इंच के Sलॉय व्हील और 10.1 इंच की टचस्क्रीन, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, हरमन ऑडियो सिस्टम, इलेक्ट्रिक सनरूफ और 10-वे पावर्ड ड्राइवर सीट वाला टेक-लोडेड केबिन शामिल है।

ये भी पढ़ें:कछुआ चाल से चला था ये ई-स्कूटर, अब हासिल कर लिया ये शानदार मुकाम

इस साल नई कारों भी लॉन्च होंगी
मारुति सुजुकी इस साल के आखिर में एक और SUV लॉन्च करेगी। वहीं, अपनी सभी कारों में छह एयरबैग को स्टैंडर्ड कर देगी। कंपनी ने बताया कि वो एक छोटा हाइब्रिड व्हीकल भी तैयार कर रही है। हालांकि, इसके लॉन्च की कोई समयसीमा साझा नहीं की गई। ऑटोमेकर ने कहा कि उसे उम्मीद है कि फाइनेंशियल ईयर 26 में कुल वॉल्यूम का 20% निर्यात होगा, जबकि फाइनेंशियल ईयर 25 में यह 18% था। इसने यह भी स्पष्ट किया कि यह अमेरिका को निर्यात नहीं करता है।

ये भी पढ़ें:मारुति ने इस छोटी SUV को भी कर दिया महंगा, देखें अपडेटेट प्राइस लिस्ट

फाइनेंशियल ईयर 26 में हल्की ग्रोथ
मैनेजमेंट ने फाइनेंशियल ईयर 26 के लिए दृष्टिकोण पर भी सतर्क रुख अपनाया, जिसमें पैसेंजर व्हीकल मार्केट में घरेलू मांग में कमी और सामर्थ्य संबंधी बाधाओं का हवाला दिया गया। कंपनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, "स्थानीय बाजार नरम रहा है और विकास बेहद सीमित रहा है।" फाइनेंशियल ईयर 26 में कोई उल्लेखनीय सुधार होने की संभावना नहीं है, उद्योग निकाय SIAM ने 1-2% की मामूली वृद्धि का अनुमान लगाया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें