Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra xuv 3xo ev coming to compete with punch and windsor ev

पंच और विंडसर EV को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, करीब 400 km का मिलेगा रेंज

महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि 3XO EV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 11:08 PM
share Share
Follow Us on
पंच और विंडसर EV को टक्कर देने आ रही महिंद्रा की ये धांसू इलेक्ट्रिक कार, करीब 400 km का मिलेगा रेंज

महिंद्रा अपनी पॉपुलर एसयूवी XUV 3XO के इलेक्ट्रिक वैरिएंट को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है। बता दें कि महिंद्रा XUV 3XO EV को कई बार टेस्टिंग के दौरान देखा जा चुका है। कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि महिंद्रा की ये ईवी आने वाले महीनों में लॉन्च हो सकती है। आइए जानते हैं महिंद्रा XUV 3XO EV के संभावित फीचर्स, पावरट्रेन और ड्राइविंग रेंज के बारे में विस्तार से।

कुछ ऐसी होगी डिजाइन

डिजाइन के तौर पर महिंद्रा ईवी में LED प्रोजेक्टर हेडलैंप, C-साइज की LED डे-टाइम रनिंग लाइट और कनेक्टेड LED टेल लैंप शामिल हैं। इसके अलावा, ईवी में फ्रंट ग्रिल, एक नया डिजाइन किया गया बम्पर और यूनिक पेंट ऑप्शन भी होंगे। बता दें कि ईवी के दाहिने फ्रंट फेंडर के ऊपर एक चार्जिंग पोर्ट रखा गया है।

ये भी पढ़ें:मारुति ई-विटारा के फीचर और रेंज जान छूट जाएंगे सबके पसीने, लॉन्च से पहले खुलासा!

धांसू फीचर्स से लैस होगी ईवी

फीचर्स के तौर पर ईवी में 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 360-डिग्री कैमरा सिस्टम और वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग जैसे प्रीमियम फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा, ईवी में ग्राहकों को 7-स्पीकर हरमन कार्डन ऑडियो सिस्टम, डुअल-जोन ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक भी मिल सकता है।

400 किमी का होगा रेंज

अगर पावरट्रेन की बात करें तो ईवी में 34.5 kWh का बैटरी पैक इस्तेमाल में लाया जा सकता है जो फुल चार्ज पर लगभग 400 किमी की रेंज ऑफर करेगी। मार्केट में महिंद्रा XUV 3XO EV का मुकाबला टाटा पंच EV, सिट्रोएन eC3 और MG विंडसर EV जैसी कारों से होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें