Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra xev 9e be 6 received record breaking 30000 plus bookings on first day

नया रिकॉर्ड! महिंद्रा XEV 9e और BE 6 को पहले ही दिन मिली 30000 से ज्यादा बुकिंग; इस वैरिएंट को अकेले मिले 73% ग्राहक

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6 ने बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन कमाल कर दिया। दोनों ईवी को पहले ही दिन 30,179 यूनिट बुकिंग मिली।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 10:02 PM
share Share
Follow Us on
नया रिकॉर्ड! महिंद्रा XEV 9e और BE 6 को पहले ही दिन मिली 30000 से ज्यादा बुकिंग; इस वैरिएंट को अकेले मिले 73% ग्राहक

महिंद्रा की नई इलेक्ट्रिक एसयूवी XEV 9e और BE 6 ने बुकिंग शुरू होने के पहले ही दिन कमाल कर दिया। दोनों ईवी को पहले ही दिन 30,179 यूनिट बुकिंग मिली। इस दौरान दोनों कारों को रिकॉर्ड 8,472 करोड़ रुपये की बुकिंग वैल्यू हासिल हुई। इन मॉडलों के टॉप-रेंज वैरिएंट की डिलीवरी मार्च जबकि दूसरे वैरिेएंट की डिलीवरी जून से लेकर अगस्त तक शुरू होगी।।

कुछ ऐसी रही बुकिंग

महिंद्रा XEV 9e को 16,900 से ज्यादा बुकिंग मिली हैं। जबकि BE 6 को पहले ही दिन 13,279 ऑर्डर मिले हैं। दिलचस्प बात यह है कि XEV 9e ने MG Windsor EV के पहले दिन की 15 हजार यूनिट बुकिंग का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। खास बात यह है कि 73 पर्सेंट ग्राहकों ने टॉप-एंड पैक थ्री वैरिएंट को चुना जो 79 kWh बैटरी पैक के साथ आती है।

ये भी पढ़ें:टाटा की इस नई-नवेली SUV पर आधे लाख तक की छूट, जानिए कीमत

इतनी है ईवी की कीमत

भारतीय मार्केट में महिंद्रा BE 6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से 26 लाख रुपये तक जाती है। जबकि महिंद्रा XEV 9e की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय मार्केट में 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये तक जाती है।

682 किमी तक मिलता है रेंज

महिंद्रा की दोनों ई-एसयूवी में या तो 59kWh और 79kWh की बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि ग्राहकों को महिंद्रा BE 6 में 556km से 682km तक रेंज मिलता है। जबकि महिंद्रा XEV 9e ग्राहकों को 542km से 656km तक रेंज ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें