Hindi Newsऑटो न्यूज़Mahindra BE 6 and XEV 9e Phase 2 Test Drives Start In 15 New Cities

5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये 2 कार 15 नए शहरों में पहुंची, खरीदने से पहले आप भी कर लो इसकी टेस्ट ड्राइव

  • महिंद्रा के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो की दो नई SUV की इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है। हम बात कर रहे हैं BE 6 और XEV 9e की। इन्हें हाल ही में भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कंपनी इन SUVs को फेज वाइज लॉन्च कर रही है।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानSat, 25 Jan 2025 07:54 PM
share Share
Follow Us on
5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली ये 2 कार 15 नए शहरों में पहुंची, खरीदने से पहले आप भी कर लो इसकी टेस्ट ड्राइव

महिंद्रा के इलेक्ट्रिक पोर्टफोलियो की दो नई SUV की इन दिनों जमकर चर्चा हो रही है। हम बात कर रहे हैं BE 6 और XEV 9e की। इन्हें हाल ही में भारत NCAP में 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। कंपनी इन SUVs को फेज वाइज लॉन्च कर रही है। इसकी टेस्ट ड्राइव का फेस-1 पूरा होने के बाद अब कंपनी ने फेज-2 (24 जनवरी) शुरू कर दिया है। इस नए फेज में 15 नए शहरों को शामिल किया गया है। इसमें अहमदाबाद, भोपाल, कोचीन, कोयंबटूर, गोवा, हावड़ा, इंदौर, जयपुर, जालंधर, कोलकाता, लखनऊ, लुधियाना, सूरत, वडोदरा और चंडीगढ़ ट्राइसिटी शामिल है। चलिए इनके बारे में डिटेल से जानते हैं।

महिंद्रा BE 6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

इसके डिजाइन की बात करें तो इसमें 'BE' लोगो, टैंग्युलर LED डे-टाइम रनिंग लैंप (DRL), LED प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, LED कनेक्टेड टेललाइट्स, एक स्टीपली-राक्ड रूफलाइन इंटीग्रेटेड रियर स्पॉइलर, एक फ्लोटिंग फ्रंट स्पॉइलर, एक हाई बेल्टलाइन, पियानो ब्लैक व्हील आर्च क्लैडिंग और एयरो इंसर्ट्स के साथ 20-इंच अलॉय व्हील्स शामिल हैं। BE 6 में डुअल एंटीग्रेटेड स्क्रीन, एक डुअल-स्पोक स्टीयरिंग व्हील और बड़ा ग्लास रूफ शामिल है।

हाइलाइट्स में एक एयरक्रॉफ्ट थ्रस्टर-जैसे ड्राइव शिफ्टर और सेंटर कंसोल के ऊपर एक सेंट्रल स्पार शामिल है। इसमें वायरलेस चार्जिंग और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसी फीचर्स मिलते हैं। कम्फर्ट और फीचर्स बढ़ाने के लिए BE 6 में कई एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिनमें ऑटो पार्किंग, मल्टी-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑगमेंटेड रियलिटी हेड-अप डिस्प्ले (HUD), 16-स्पीकर प्रीमियम ऑडियो सिस्टम, वेंटिलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट्स, वाहन-से-लोड (V2L) टेक, कई ड्राइव शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:₹8.49 लाख वाली ये कार हो गई महंगी, शोरूम जाने से पहले देख लें नई प्राइस लिस्ट

सेफ्टी के लिए इसमें 7 एयरबैग (घुटने वाले एयरबैग सहित), सभी पैसेंजर के लिए 3-पॉइंट सीटबेल्ट, 360-डिग्री कैमरा और लेवल-2 ADAS से लैस है। इसमें 2 बैटरी पैक विकल्प 59kWh और 79kWh ऑप्शन दे रही है। ARAI द्वारा दावा किए गए प्रति चार्ज 682km की रेंज ऑफर करता है। ये 175kW DC फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपए है।

महिंद्रा XEV 9e के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

बात करें महिंद्रा XEV 9e के डायमेंशन की तो इसकी लंबाई 4789mm, चौड़ाई 1907mm, ऊंचाई 1694mm और व्हीलबेस 2775mm है। इसका ग्राउंड क्लियरेंस 207mm है। इसका ट्यूरिंग डायमीटर 10m है। इसके टायर्स का साइज 245/55 R19 (245/50 R20) है। इसमें 663 लीटर का बूट स्पेस और 150 लीटर का फ्रंक दिया है।

इसमें 59kWh बैटरी पैक दिया है। इसमें 231hp/380Nm की मोटर मिलती है। ये RWD ड्राइव के साथ आती है। इसकी MIDC रेंज 542km है। ये 140kW के फास्ट चार्जर से 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, 7.2kW के चार्ज से 8.7 घंटे और 11kW के चार्ज से 6 घंटे में चार्ज हो जाती है। इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 21.90 लाख रुपए है।

ये भी पढ़ें:6 लाख का लोन लेकर खरीद लो ये नंबर-1 कार, बस इतनी बनेगी EMI; कीमत ₹6.79 लाख

XEV 9e 79kWh का बैटरी साइज 79kWh है। इसमें 286hp/380Nm की मोटर मिलती है। ये RWD ड्राइव के साथ आती है। इसकी MIDC रेंज 656km है। ये 170kW के फास्ट चार्जर से 20 मिनट में चार्ज हो जाती है। वहीं, 7.2kW के चार्ज से 11.7 घंटे और 11kW के चार्ज से 8 घंटे में चार्ज हो जाती है। ये 0-100kph की स्पीड 6.8 सेकेंड में पकड़ लेती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें