Hindi Newsऑटो न्यूज़mahindra be 6 and xev 9e booking started range up to 682 km

शुरू हुई महिंद्रा BE 6 और XEV 9e की बुकिंग, 682 km तक मिलता है रेंज; अब खरीदने की मचेगी लूट!

महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 और XEV 9e के लिए बुकिंग शुरू कर दिया है । महिंद्रा BE 6 को भारत NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानFri, 14 Feb 2025 10:18 AM
share Share
Follow Us on
शुरू हुई महिंद्रा BE 6 और XEV 9e की बुकिंग, 682 km तक मिलता है रेंज; अब खरीदने की मचेगी लूट!

निकट भविष्य में नई इलेकट्रिक कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल, महिंद्रा ने हाल में ही लॉन्च हुई अपनी दो नई इलेक्ट्रिक एसयूवी BE 6 और XEV 9e के लिए बुकिंग शुरू कर दिया है । बता दें कि महिंद्रा BE 6 को भारत NCAP ने फैमिली सेफ्टी के लिए क्रैश टेस्ट में 5-स्टार रेटिंग दी है। आइए जानते हैं पूरी खबर के बारे में विस्तार से।

कब शुरू होगी डिलीवरी

महिंद्रा ने जनवरी, 2025 के दौरान इन दोनों मॉडल की 1,837 यूनिट को डीलरशिप तक पहुंची थी। न्यूज वेबसाइट ऑटोकार इंडिया में छपी एक खबर के अनुसार, इन मॉडलों के टॉप-रेंज वेरिएंट की डिलीवरी मार्च के मध्य में शुरू होगी। जबकि दूसरे वैरिेएंट की डिलीवरी जून से अगस्त तक शुरू होगी।

ये भी पढ़ें:टोयोटा चुपके से ला रही ये नई SUV, सामने आए इस फोटो ने कर दिया खुलासा!

इतनी है ईवी की कीमत

भारतीय मार्केट में महिंद्रा BE 6 की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 18.90 लाख रुपये से 26 लाख रुपये तक जाती है। जबकि महिंद्रा XEV 9e की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत भारतीय मार्केट में 21.90 लाख रुपये से लेकर 30.50 लाख रुपये तक जाती है।

682 किमी तक मिलता है रेंज

महिंद्रा की दोनों ई-एसयूवी में या तो 59kWh और 79kWh की बैटरी पैक का ऑप्शन दिया गया है। बता दें कि ग्राहकों को महिंद्रा BE 6 में 556km से 682km तक रेंज मिलता है। जबकि महिंद्रा XEV 9e ग्राहकों को 542km से 656km तक रेंज ऑफर करती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें