Hindi Newsऑटो न्यूज़kia ev6 gets 0 customers in entire january

ये तो गजब हो गया! इस eSUV को पूरे महीने नहीं मिले एक भी खरीददार, रेंज 500 km से ज्यादा

किआ की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी EV6 को जनवरी, 2025 में एक भी खरीदार नहीं मिले। किआ EV6 एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है। यह ईवी सिंगल चार्ज पर 500 किमी से ज्यादा रेंज ऑफर करती है।

Ashutosh Kumar लाइव हिन्दुस्तानMon, 3 Feb 2025 11:45 AM
share Share
Follow Us on
ये तो गजब हो गया! इस eSUV को पूरे महीने नहीं मिले एक भी खरीददार, रेंज 500 km से ज्यादा

भारतीय ग्राहकों के बीच किआ (Kia) की कारों को खूब पसंद किया जाता है। अगर बीते महीने यानी जनवरी, 2025 में हुई बिक्री की बात करें तो किआ की पॉपुलर कॉम्पैक्ट एसयूवी सोनेट को 7,000 से ज्यादा ग्राहक मिले। वहीं, मिड-साइज एसयूवी सेल्टोस को भी 6,000 से ज्यादा खरीदार मिले। हालांकि, इस दौरान कंपनी की फ्लैगशिप इलेक्ट्रिक एसयूवी किआ EV6 को एक भी खरीदार नहीं मिले। बता दें कि किआ EV6 एक 5-सीटर इलेक्ट्रिक कार है। आइए एक नजर डालते हैं किआ EV6 के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत पर।

ईवी में हैं धांसू फीचर्स

फीचर्स की बात करें तो ग्राहकों को इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 12.3-इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलता है। इसके अलावा, ईवी में 14-स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम, वायरलेस फोन चार्जिंग, ड्यूल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटीलेटेड और पावर्ड फ्रंट सीट के अलावा सनरूफ भी दिया गया है। भारतीय मार्केट में ईवी की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 60.97 लाख रुपये से लेकर टॉप मॉडल में 65.97 लाख रुपये तक जाती है।

ये भी पढ़ें:स्कोडा कायलाक खरीदने की है प्लानिंग तो जान लीजिए वेटिंग पीरियड, कीमत ₹7.89 लाख

8-एयरबैग से लैस है ईवी

दूसरी ओर पैसेंजर की सेफ्टी के लिए इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 8-एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ADAS टेक्नोलॉजी, ऑटोमेटिक इमरजेंसी ब्रेकिंग, अडाप्टिव क्रूज कंट्रोल और ब्लाइंड स्पॉट मॉनिटरिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं। भारतीय मार्केट में किया EV6 का मुकाबला बीएमडब्ल्यू i4 और हुंडई आयनिक 5 जैसी ईवी से होता है।

फुल चार्ज पर 528 किमी है रेंज

अगर पावरट्रेन की बात करें तो ईवी में 77.4kWh का बैटरी पैक दिया गया है। कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक एसूयवी सिंगल चार्ज पर 528 किलोमीटर की रेंज तय करने में सक्षम है। बता दें कि इलेक्ट्रिक कार 50 किलोवाट डीसी फास्ट चार्जर सपोर्ट करती है जिसके जरिए यह 1 घंटे 13 मिनट में 10 से 80 पर्सेंट तक चार्ज हो सकती है। जबकि घरेलू सॉकेट से इसे फुल चार्ज होने में 36 घंटे लगते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें